Agra News: आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा के विधायक छोटे लाल वर्मा और उनके बेटे के खिलाफ थाना ताजगंज में महिला के साथ शारीरिक शोषण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. काफी समय से महिला इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खा रही थी. महिला ने विधायक और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि, 2003 में उसकी विधायक की बेटी से दोस्ती हुई. जिसके बाद उसका विधायक के घर आना जाना शुरू हो गया और उसी दौरान उसकी विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत से मुलाकात हुई. एक दिन लक्ष्मीकांत ने उसे धोखे से अपने घर बुलाया और उसे नशीली दवा मिलाकर कोल्डड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई, और इसके बाद विधायक के बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
महिला ने बताया कि लक्ष्मीकांत ने बलात्कार के दौरान उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. और उसके होश में आने पर धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो तेरे परिवार को तबाह कर दूंगा और तेरे भाई को मरवा दूंगा. जिसके बाद वह काफी डर गई. इसके बाद कई बार विधायक पुत्र वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण भी करता रहा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो लक्ष्मीकांत ने उससे शादी करने की बात कही और कुछ दिन बाद मंदिर में उससे शादी कर ली.
महिला ने बताया कि शादी के बाद लक्ष्मीकांत से उसके दो बच्चे भी हुए. और महिला को आगरा में एक मकान भी दिलवाया जिसमें वह रह रही है. अब लक्ष्मीकांत उससे मारपीट करता है और विगत 26 अगस्त को भी उसने मारपीट की, और लगातार उससे शारीरिक संबंध बना रहा है.
महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने विधायक पुत्र की थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक का पुत्र होने के चलते उसकी कोई सुनवाई नहीं कि गयी. वहीं महिला का कहना है कि लंबे संघर्ष के बाद अब आखिरकार थाना ताजगंज पुलिस ने विधायक छोटेलाल व उनके पुत्र लक्ष्मीकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमे में गम्भीर धारा 376, 313, 323, 504, 506, 494 और 328 लगाई गयी हैं.
बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा का कहना है कि उनके बेटे ने पहली शादी के बाद दूसरी शादी की है. जब मुझे यह बात पता चली तो मैंने उससे संपर्क रखना छोड़ दिया अब उससे मेरा कोई भी नाता नहीं है. और महिला ने जो आरोप लगाए हैं वह झूठे हैं मैं उस महिला से कभी नहीं मिला.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत, आगरा