Aligarh News: BJP नेता ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से की अभद्रता, वर्दी उतरवाने की दी धमकी, केस दर्ज

Aligarh News: भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बजाज पर थाने में घुसकर सब इंस्पेक्टर को पीटने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने बजाज और उनके दो अन्य साथियों समेत अज्ञात के खिलाफ सब इंस्पेक्टर ने तहरीर दी है.

By Sohit Kumar | November 14, 2022 7:09 AM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ में भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बजाज पर थाने में घुसकर सब इंस्पेक्टर को पीटने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने बजाज और उनके दो अन्य साथियों समेत अज्ञात के खिलाफ सब इंस्पेक्टर ने तहरीर दी है.

भाजपा नेता पर थाने में सब इंस्पेक्टर से मारपीट का आरोप

भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज एडवोकेट के खिलाफ सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र शर्मा ने तहरीर दी है, जिसमें आरोप है कि बजाज ने अपने दो साथियों के साथ ऊपरकोट थाना कोतवाली पहुंचे, जहां वे सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद शर्मा से एक मामले को लेकर एफआर लगाने की कहने लगे. सब इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि जो सही होगा वही किया जाएगा, जिस पर भाजपा नेता संजू बजाज और उसके दो अन्य साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे.

सब इंस्पेक्टर जान बचाने के लिए थाने में अंदर भागा. भाजपा नेता और उसके अन्य दो साथियों को वहां उपस्थित होमगार्ड नंदकिशोर, सब इंस्पेक्टर विजय सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार, एचएम बहादुर सिंह, सीसी विपिन कुमार कॉन्स्टेबल अनेक सिंह तीनों को रोकने लगे, तो उन्होंने अभद्रता की जान से मारने और वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी. भाजपा नेता ने 8-10 अज्ञात लोगों को भी बुला लिया और थाने के बाहर हंगामा किया.

भाजपा नेता संजू समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद शर्मा की तहरीर पर कोतवाली में देहली गेट निवासी भाजपा नेता संजू बजाज पुत्र छत्रपाल, उनके 2 साथी गोविंद नगर, तुर्कमान गेट निवासी सूरज माहौर पुत्र चंद्रपाल, तुर्कमान गेट निवासी योगेश माहौर पुत्र शिवकुमार व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले में जांच की जा रही है. बता दें, संजू बजाज एक एडवोकेट हैं, साथ ही भाजपा की महानगर इकाई में मंत्री हैं. इसके अलावा बजाज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आरएसएस, हिंदू जागरण मंच में कई पदों पर रहे हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version