Loading election data...

UP Election 2022: लालू यादव के दामाद पर बुलंदशहर में FIR, बिना इजाजत रोड शो निकालने पर हुई कार्रवाई

UP Election 2022: यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव पर बिना अनुमति के रोड शो निकालने पर मुकदमा दर्ज़ किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 9:51 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. इस बीच यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव पर बिना अनुमति के रोड शो निकालने पर मुकदमा दर्ज़ किया गया है. बुलंदशहर के DM ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ‘प्रथम दृष्टया महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बना है. उनके खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है और कार्रवाई की जा रही है.

100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं राहुल यादव

इधर, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण कुल 623 प्रत्याशियों में से 615 उम्मीदवारों की तरफ से दायर हलफनामे के व‍िश्‍लेषण के आधार पर एक चौंका देने वाली र‍िपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में 3 उम्‍मीदवार 100 करोड़ से अध‍िक (अरबपत‍ि) संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं. ज‍िसमें एक अरबपत‍ि उम्‍मीदवार राहुल यादव हैं.

Also Read: UP Election: मेरठ मंडल की 28 सीट पर बसपा सुप्रीमो मायावती लगाएंगी दांव, इस बड़े मुद्दे को उठाने की तैयारी राहुल यादव से भी अधिक संपत्ति के मालिक हैं ये प्रत्याशी

इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार पहले चरण में 100 करोड़ के क्लब में शामिल उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण के प्रत्याशियों में अमित अग्रवाल मेरठ कैंट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी संपत्ति 148 करोड़ है. दूसरे नंबर पर मथुरा से बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा हैं, जिनके पास 113 करोड़ की संपत्ति है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद से सपा प्रत्याशी और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद राहुल यादव का नाम है, जिनके पास 100 करोड़ की संपत्ति है.

यूपी में 10 मार्च को होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Next Article

Exit mobile version