Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नवदिया हरिकिशन गांव में गुरुवार को 3 गोवंश पशुओं की हत्या का मामला सामने आया है. इससे पहले भी थाना क्षेत्र में गोवंश की पशुओं की हत्या हुई थी. जिसके चलते काफी हंगामा हुआ था.
आज फिर गोवंश पशुओं की हत्या के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने हंगामा किया. पुलिस ने लोगों को शांत किया. इसके बाद पुलिस ने गोवंश के अवशेष को मिट्टी के गड्ढे में दबा कर मामला शांत किया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली में गोवंश की हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादिया हरिकिशन गांव निवासी इंद्रजीत सिंह के खेत में गन्ने के खेत में गोवंश पशुओं के अवशेष पड़े थे. इनको कुत्तों का झुंड नोच रहा था. यह सूचना कुछ ही देर में गांव तक पहुंची. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ ही देर में हिंदूवादी नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. उन्होंने जमकर हंगामा किया.
हिंदूवादी नेता पुलिस की लापरवाही से गोवंश की पशुओं की हत्या का आरोप लगा रहे थे. हिंदूवादी संगठन के हिमांशु पटेल का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं. इसलिए लगातार पशुओं की हत्या कर रहे हैं. पुलिस ने मामला शांत कर जेसीबी से पशुओं के अवशेष को गड्ढे में दबा दिया. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
Also Read: Bareilly News: सपा ने 49 जिलों का संगठन किया तय, बरेली, रामपुर, मेरठ, मुरादाबाद समेत 26 का फंसा पेंच
इसके अलावा हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा में बोलेरो कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे के बाद लोगों ने बोलेरो को घेर लिया. आरोपी की बोलेरो में मांस था. पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया. यह मीट संभल की एक फैक्ट्री से आ रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो बरेली का नगर निगम स्लाटर हाउस बंद होने के कारण गोकशी बढ़ रही है. यह रिपोर्ट पुलिस की खुफिया टीम पहले ही भेज चुकी है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली