Gorakhpur News: सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं व 10वीं छात्रों के लिए जारी किया प्रैक्टिस बुक

Gorakhpur News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं और दसवीं की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अभ्यास पुस्तिका जारी की है. यह पहली बार हुआ है जब सीबीएसई बोर्ड ने नौवीं व दसवीं की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अभ्यास पुस्तिका जारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2022 3:31 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नौवीं और दसवीं की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अभ्यास पुस्तिका जारी की है. जिससे इस अभ्यास बुक के जरिए छात्र और छात्राएं परीक्षा में बेहतर तैयारी कर सके और अच्छे अंक हासिल कर सके. यह पहली बार हुआ है जब सीबीएसई बोर्ड ने नौवीं व दसवीं की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अभ्यास पुस्तिका जारी की है.

सीबीएसई बोर्ड ने प्रश्नों की सीरीज जारी की

इस अभ्यास पुस्तिका में सीबीएसई बोर्ड ने प्रश्नों की सीरीज दी है. जिसे थीम व संबंधित वर्ग के पाठ्यक्रम के आधार पर भी शामिल किया गया हैं. सीबीएसई ने विद्यार्थियों को बेहतरीन तैयारी के लिए पहली बार यह पहल की है. जिसको लेकर नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं. इसमें पाठ्यक्रम आधारित ही अभ्यास प्रश्न शामिल किए गए हैं. जिससे छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में कोई कठिनाई न हो.

छात्रों को मिलेगा इस सीरीज से तैयारी करने में मदद

शिक्षकों की माने इस अभ्यास बुक से छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न के बारे में जानकारी होगा और उसी के अनुरूप वह तैयारी करेंगे. इस सत्र से ही नए पैटर्न में परीक्षा की तैयारी की गई है. बोर्ड जल्द अन्य विषयों की भी अभ्यास पुस्तिका जारी कर सकता है. जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने बताया कि बोर्ड की यह पहल काफी सराहनीय है अभ्यास बुक से विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने व पैटर्न समझने में मदद मिलेगी.

रिपोर्टर –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version