CBSE Term 2 Board Exams 2022: सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन, यानी आज कक्षा 10 के छात्र अंग्रेजी भाषा और साहित्य की परीक्षा में उपस्थित होंगे. पेपर सुबह 10:30 बजे शुरू हो चुका है. आज 12वीं के छात्रों की कोई परीक्षा नहीं है. छात्रों को टर्म 2 हॉल टिकट के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. साथ ही COVID-19 के दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार 26 अप्रैल से शुरू हो गई हैं. 35 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म 2 की परीक्षा दे रहे हैं. कक्षा 10 के छात्रों के लिए परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक निर्धारित है, जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक निर्धारित है. कक्षा 10 की परीक्षाओं में 75 विषय शामिल होंगे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 114 शामिल होंगे.
सीबीएसई की अलीगढ़ जिला को-आर्डिनेटर और डीपीएस अलीगढ़ की प्रधानाचार्या आरती झा ने प्रभात खबर को बताया कि सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा 24 मई और इंटर की परीक्षा 15 जून तक चलेंगी. अलीगढ़ में 20 सीबीएसई स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल के 7379 और इंटर के 5570 समेत कुल 12949 स्टूडेंट्स के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है. मुख्य विषयों की परीक्षाओं के लिए सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक दो घंटे का समय व अन्य विषयों में सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक डेढ़ घंटे और सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक एक घंटे की परीक्षा होगी.
सीबीएसई कक्षा 10 की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदकों की कुल संख्या 21,16,209 है, जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की कुल संख्या 14,54,370 है. भारत और विदेशों में कुल 1412 परीक्षा केंद्र हैं. छात्रों को अपना टर्म 2 हॉल टिकट परीक्षा केंद्र पर लाना होगा और COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.