Aligarh CBSE Topper: सीबीएसई 10th में रिशिका, 12th में कविता ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

सीबीएसई ने 10th और 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई परीक्षा में अलीगढ़ का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. दोनों ही परीक्षाओं के टॉप 3 में बेटियों का कब्जा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2022 7:51 AM

Aligarh CBSE 10th-12th Toppers: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10th और 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई परीक्षा में अलीगढ़ का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. दोनों ही परीक्षाओं के टॉप 3 में बेटियों का कब्जा रहा. 10वीं कक्षा में संत फिदेलिस स्कूल की रिशिका धीमान ने और 12वीं में गुरुकुल पब्लिक स्कूल की कविता चौधरी ने अलीगढ़ जिले में टॉप किया है.

10वीं में संत फिदेलिस की रिशिका टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं की परीक्षा में संत फिडेलिस स्कूल की रिशिका धीमान ने 500 में से 499 अंक यानी 99.8 प्रतिशत के साथ अलीगढ़ जिले में टॉप किया. रिशिका कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर बनना चाहती हैं.

12वीं में गुरुकुल की कविता ने किया टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं की परीक्षा में गुरुकुल पब्लिक स्कूल की कविता चौधरी ने बेस्ट 5 विषयों में 98 प्रतिशत के साथ अलीगढ़ जिले में टॉप किया. कविता सिविल सेवा में जाकर सेवा करना चाहती हैं.

अलीगढ़ में 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट

  • रिशिका धीमान- 99.8% (संत फिदेलिश स्कूल)

  • ऐना भारद्वाज 99.6% (ओएलफ स्कूल)

  • तन्वया 99.6%

  • अशफिया रिजवी 99.4%

  • वेदिका यादव 99.4%

  • आयुष जादौन 99.2% (संत फिदेलिश स्कूल)

  • उमंग वार्ष्णेय 99% (डीएसबीएम स्कूल)

  • काव्य खन्ना 99% (हैरिटेज स्कूल)

  • सारन्या चौहान 99% (बिजडम)

  • इरफा खान 99% (ओएलएफ)

  • काव्य शर्मा 98.8% (ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल)

  • शताक्षि उपाध्याय 98.8% (डीएसबीएम)

  • इशिता शर्मा 98.8% (जीडी पब्लिक स्कूल)

  • देव दीक्षित 98.6% (संत फिदेलिश)

  • निखर बंसल 98.6% (संत फिदेलिश)

  • रूपांशी वार्ष्णेय 98.6% (संत फिदेलिश)

  • देव दीक्षित 98.6 (संत फिदेलिश)

  • दिव्या अग्रवाल 98.6% (ब्लू वर्ड)

  • विधान जैन 98.6% (डीपीएस अलीगढ़)

  • श्रेष्ठा मित्तल 98.6% (ओएलएफ)

  • सुमंत कमार 98.4% (ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल)

  • इशानवी सालार 98.4% (संत फिदेलिश)

  • वृंदा 98.4% (ब्लू वर्ड स्कूल)

  • सूरज चौधरी 98.4% (एमवीएम स्कूल)

  • राधिका गोयल 98.2%

  • जी पब्लिक स्कूल, जट्टारी (श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी)

  • ध्रुव मित्तल 98% (डीएस बाल मंदिर)

  • मो. अदनान आजमी 98% (अलबरकात स्कूल)

  • श्रृष्टि वार्ष्णेय 98% (संत फिदेलिस)

  • मुस्कान 98% (श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी)

अलीगढ़ में 12वीं के टॉप 10

1-कविता चौधरी 98%

(गुरुकुल पब्लिक स्कूल, खैर)

2-आदित्य 97.8%

कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल

3-श्रुति अग्रवाल 97.6%

डीपीएस

4-मानवी सिद्धार्थ 97.4%

सरस्वती विद्यामंदिर खैर

प्रियांशी गर्ग 97.4%

डीपीएस

5-नंदनी अग्रवाल 97.2%

कृष्णा इंटरनेशनल

आदित्य सबलोक 97.2%

डीपीएस

कनिष्का शर्मा 97.2%

बाबू जी कॉन्वेंट

6- दिव्यांश 97%

ब्रिलिएंट

आदित्य कुमार 97%

बिजडम

निखिल सादानी 97%

डीपीएस

7-निहारिका सिंह 96.8%

कृष्णा इंटरनेशनल

प्रशांत उपाध्याय 96.8%

हेरिटेज

पूर्णिमा डबास 96.8%

शांति निकेतन

वरांग जैन 96.8%

डीपीएस

आयुषी अग्रवाल 96.8%

डीपीएस अलीगढ़

आर्यन शर्मा 96.8%

डीपीएस सिविल लाइन

प्रिंसी पटेल 96.8%

जीडी पब्लिक स्कूल

8-मानसी राघव 96.6%

संत फिदेलिश

पराग अग्रवाल 96.6%

डीएस बाल मंदिर

दिवाकर राज 96.6%

डीपीएस सिविल लाइन

आकृति राय 96.6%

डीपीएस सिविल लाइन

9-मनीषा सिंह 96.4%

हैरिटेज

10-उदय चौहान 96.2%

ओएलएफ

देव सिंह 96.2%

ब्रिलिएंट स्कूल

तनिष्क अग्रवाल 96.2%

डीएस बाल मंदिर

पूजा शर्मा 96.2

थ्री डॉट्स

Next Article

Exit mobile version