Campus Selection: IIT के छात्रों ने हाई पैकेज की रेस में IIM को पछाड़ा, देश में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला

यह इस साल का सबसे बड़ा हाई पैकेज है. उबर कंपनी की ओर से दिए गए इस ऑफर ने IIM अहमदाबाद के 1.32 करोड़ पैकेज को भी पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ यह अब तक के मिले देश के सबसे बड़े पैकेज में शुमार हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 3:18 PM

IIT/IIM Education News: कैम्पस सेलेक्शन दौरान सैलरी पैकेज पाने के मामले में हमेशा से आईआईएम के स्टूडेंट्स आगे रहे हैं. मगर ऐसा पहली बार हो रहा है जब आईआईटी के छात्रों ने बाजी मारते हुए देश में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज हासिल कर लिया है.

बता दें कि IIT संस्थान BHU और IIT कानपुर ने प्लेसमेंट और पैकेज के मामले में IIM को भी पछाड़ दिया है. IIT-BHU में अधिकतम पैकेज 2.16 करोड़ रुपए और IIT-कानपुर में अधिकतम 2 करोड़ रुपए का पैकेज छात्रों को मिला है. यह इस साल का सबसे बड़ा हाई पैकेज है. उबर कंपनी की ओर से दिए गए इस ऑफर ने IIM अहमदाबाद के 1.32 करोड़ पैकेज को भी पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ यह अब तक के मिले देश के सबसे बड़े पैकेज में शुमार हो गया है.

IIT-BHU के छात्रों को मिले अब तक के सबसे बड़े मिले इस पैकेज को 1194 छात्रों में से 909 छात्रों ने स्वीकार कर लिया है जबकि IIT कानपुर में मिले अधिकतम 2 करोड़ के पैकेज छात्रों को दिए गए हैं. इसमें 940 छात्रों में से 773 ने इसे स्वीकारा है. IIT-BHU में करीब 307 कंपनियों में छात्रों को सेलेक्ट किया गया था. इसमें से 14 कंपनियों के ऑफर को छात्रों ने ठुकरा दिया है.

इसमें आधा दर्जन छात्रों का पैकेज सालाना 40 लाख से भी ऊपर था. इन छात्रों ने इससे बेहतर पैकेज पर नौकरी स्वीकार कर ली है. इस बार फ्रांस की एयरक्राफ्ट कंपनी दसाल्ट में भी 25 छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया है, जिनका चयन लगभग निश्चित है. इतने बड़े पैकेज मिलने के मामले में IIT-खड़गपुर के बाद IIT-BHU ही रहा. खड़गपुर में 2.40 करोड़ तो वहीं IIT-BHU में 2.16 करोड़ रुपए सालाना गया.

Also Read: आईआईटी के छात्रों पर बरसा पैसा, प्लेसमेंट के पहले दिन अधिकतम 2.15 करोड़ रुपये का पैकेज मिला

Next Article

Exit mobile version