चेयरमैन को योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का नहीं मिला पास, तो सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, लगाए ये आरोप

योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में दिबियापुर चेयरमैन अरविंद पोरवाल समेत कई पदाधिकारियों को पास न मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 2:22 PM

Kanpur News: योगी सरकार 2.0 का 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जहां पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज इस भव्य और दिव्य समारोह के साक्षी बने, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में दिबियापुर चेयरमैन अरविंद पोरवाल समेत कई पदाधिकारियों को पास न मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली.

चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

चेयरमैन ने भाजपा द्वारा जारी की गई प्रति को सोशल मीडिया पर डालकर भाजपा जिलाध्यक्ष पर भड़ास निकाली है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रदेश नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष को पत्र भेजकर दिशा निर्देश जारी किए थे. शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे दिबियापुर चेयरमैन अरविंद पोरवाल ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर भाजपा जिला अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए.

साजिश के तहत पास न देने का आरोप

चेयरमैन ने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा कि ,नगर का प्रथम नागरिक होने के बावजूद उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का पास नहीं दिया गया. ठीक इसी प्रकार से भाजपा दिबियापुर के मंडल महामंत्री सदानंद राजपूत समेत कई अन्य पदाधिकारियों को भी एक साजिश के तहत पास नहीं दिए गए, जबकि प्रदेश नेतृत्व ने पत्र जारी कर साफतौर पर लिखा था कि जिले के जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन व अन्य प्रमुखों की सूची अलग से भेजी.

चेयरमैन ने लगाए गुटबाजी के आरोप

आरोप लगाया कि कुछ लोगों को बिना दायित्व के बड़ी मात्रा में पास जारी किए गए. चेयरमैन की इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी टिप्पणियां भी की. चेयरमैन लिखा कि, मैं कि गुटबाजी के कारण ही जिले की तीन में से केवल एक सीट भाजपा जीत सकी. जबकि पिछली बार तीनों सीट पर भाजपा का कब्जा था. वही जिलाध्यक्ष राम मिश्रा का कहना है कि सबको पास दिए गए हैं जिले से 500 लोग शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे भी. पास बाटने की जिम्मेदारी महामंत्री और पूरे संगठन की थी.

Also Read: योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, UP में 3 माह के लिए बढ़ी मुफ्त राशन योजना

चेयरमैन अरविंद पोरवाल ने फेसबुक पर लिखा, ‘प्रदेश नेतृत्व के साफ-साफ दिशा निर्देश के बावजूद भी जिला संगठन के नेतृत्व के द्वारा लखनऊ में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में नगर का प्रथम नागरिक होने के बावजूद भी मुझे न पूंचा गया न ही पास दिया गया. जब इस संबंध में जिलाध्यक्ष से फोन पर संपर्क किया तो वो कह रहे हैं कि आपको पहले संपर्क करना चाहिए था. इनके लिए शीर्ष नेतृत्व का कोई दिशा निर्देश मायनें नहीं रखता है. ठीक इसी प्रकार मंडल महामंत्री दिबियापुर सदानंज राजपूर सहित कई पदाधिकारियों को साजिश के तहत शपथ ग्रहण समारोह का पास जारी नहीं किया गया.’

रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version