चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता तो CM योगी ने कुछ यूं दी बधाई…

चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता है. इससे पहले भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था. उनकी खेल प्रतिभा को आज पूरे देशभर में सराहा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2022 11:08 AM
an image

World Athletics Championships: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी समेत पूरे देश ने बधाई दी है. चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता है. इससे पहले भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था. उनकी खेल प्रतिभा को आज पूरे देशभर में सराहा जा रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से संदेश देते हुये लिखा है, ‘आज #WorldAthleticsChampionships में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद!’

इस प्रतियोगिता में शामिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया. वे तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए. उन्होंने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका.

Exit mobile version