Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण से नहीं हों परेशान, ग्रह और अनुकूल दशायें दिलाएंगी लाभ
कुछ लोग अनायास ही ग्रहण की बातों से परेशान हो जाते हैं. ऐसे लोग परेशान बिल्कुल न हों. यदि कुण्डली के ग्रह और दशायें अनुकूल हैं तो ग्रहण कुछ भी प्रतिकूल नहीं कर सकता.
Lucknow News: वर्ष 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवम्बर को है. अभी बीते 25 अक्तूबर को कार्तिक माह में ही आंशिक चंद्र ग्रहण लगा था, जो भारत के अधिकांश हिस्सों में देखा गया. एक माह में दो ग्रहण ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुभ नहीं माने जाते और इनका व्यापक असर देखने को मिलता है.इस बार चंद्र ग्रहण की बात करें तो यह देव दीपावली को प्रभावित कर रहा है, साथ ही कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि भी है. इसके अलावा चंद्र ग्रहण के दिन तुला राशि में कई ग्रहों की युति भी नजर आएगी.
प्रख्यात एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह के मुताबिक महीने के एक ही पाख या पक्ष में दो ग्रहण की स्थिति है. ग्रहण से राजा और राज्य पर भविष्यवाणी की जाती है. वहीं कुछ लोग अनायास ही ग्रहण की बातों से परेशान हो जाते हैं. ऐसे लोग परेशान बिल्कुल न हों. यदि कुण्डली के ग्रह और दशायें अनुकूल हैं तो ग्रहण कुछ भी प्रतिकूल नहीं कर सकता.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक भले ही ग्रहण के कई नकारात्मक प्रभाव हों, लेकिन ग्रहण के कारण ग्रहों की दशा की वजह से ये कुछ राशियों पर मेहरबान भी हो सकता है. कुछ राशियों के लोगों को इसकी वजह से शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं.
इन राशियों के लिए धन लाभ और तरक्की का योग
-
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए ग्रहों की बदली चाल सम्मान एवं परिश्रम में वृद्धि से लेकर गृह एवं वाहन सुख में इजाफा करने वाली होगी. इसके साथ ही प्रेम संबंधों में सुधार भी देखने को मिलेगा. करियर में आगे बढ़ने के जहां अवसर सामने आयेंगे वहीं कार्य क्षेत्र में इस राशि के लोग प्रशंसा के भी पात्र बनेंगे.उनकी तरक्की का भी मार्ग प्रशस्त होगा. आय के नय स्तोत्र खुलेंगे वहीं पारिवारिक जीवन भी खुशहाल होगा.
-
कर्क: कर्क राशि के लोगों के लिए धन, सम्मान एवं नौकरी में वृद्धि। जीवन साथी एवं प्रेम संबंधों में प्रगति के योग बन रहे हैं.इसके साथ ही यात्रा का योग भी बन सकता है. ग्रहों की चाल रुके हुए रुपये वापस दिलाने में भी मददगार साबित हो सकती है.
-
वृश्चिक: इस राशि के जातकों के लिए चंद्रग्रहण विद्या एवं डिग्री में प्रगति का योग लेकर आया है. संतान पक्ष को लेकर चिंता समाप्त हो सकती है. वहीं लंबे समय से रुके हुआ काम फिर से शुरू हो सकेंगे. अचानक धन लाभ के भी योग हैं.
-
कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए प्रतियोगिता एवं शत्रु विजय के योग हैं. धनागम एवं आर्थिक लाभ में वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा नौकरी तलाश रहे लोगों के हाथ में अच्छे अवसर आ सकते हैं.