28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan‌: लखनऊ में आज कब दिखेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, क्या करें और क्या न करें, जानें सब कुछ

Chandra Grahan‌ timing in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूतक काल सुबह 8.30 बजे शुरू हो रहा है. सूतक काल चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले लग जाता है. आज शाम के 5 बजकर 9 मिनट पर लखनऊ में चंद्र ग्रहण लग जाएगा और शाम के सात बजे समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण के दौरान

Chandra Grahan‌ timing in Lucknow: साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर यानी आज लगने जा रहा है. महज 15 दिन के अंतराल पर लग रहे दूसरे चंद्र ग्रहण के कई दुष्प्रभाव भी हैं, हालांकि, मंत्रों के जाप के जरिए इसके प्रभाव को निष्क्रिय भी किया जा सकता है. आइए बिना किसी देरी के जानतें हैं कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चंद्र ग्रहण कितने बजे लगेगा.

लखनऊ में कब लगेगा चंद्र ग्रहण

राजधानी लखनऊ में सूतक काल सुबह 8.30 बजे शुरू हो रहा है. सूतक काल चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले लग जाता है. आज शाम के 5 बजकर 9 मिनट पर लखनऊ में चंद्र ग्रहण लग जाएगा और शाम के सात बजे समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण के दौरान जल तत्व से थोड़ा दूर रहें. इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. पूजा पाठ पूरी तरह से बंद रहेगी, हालांकि, ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

चंद्र ग्रहण के समय किस मंत्र का जाप करें

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, चंद्र ग्रहण के समय चंद्र मंत्र का जाप करने से इसका प्रभाव लोगों के जीवन पर काभी हद तक कम हो जाता है. ऐसे में सभी लोग ग्रहण के दौरान चंद्रमंत्र- ऊँ सोमाय नम: का जाप जरूर करें. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करें. साथ ही घर में मौजूद मंदिर की साफ-सफाई कर उसका शुद्धिकरण करें. साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को दान करें. नया भोजन बनाकर खाएं, पहले से बने हुए भोजन न खाएं. ताजा पानी पीएं.

किस राशि पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव

खबरों के अनुसार, 8 नवंबर 2022 को पड़ने जा रहे साल के आखिरी ग्रहण से 4 राशियों मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ के लिए लाभकारी साबित होगा. वहीं 4 राशियों मेष, वृष, कन्या और मकर के लिए हानि के योग लेकर आ रहा है. इसके आलावा बाकी चार राशियों को ग्रहण के चलते मध्यम फल मिलेगा.

चंद्र ग्रहण सूतक काल का समय क्या है

चंद्र ग्रहण सूतक सुबह 8.30 बजे शुरू होगा और सूतक काल शाम 06.18 बजे समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण के दौरान 4 प्रहर के लिए सूतक मनाया जाता है और चंद्र ग्रहण के दौरान ग्रहण से पहले 3 प्रहर के लिए सूतक मनाया जाता है. सूर्योदय से सूर्योदय तक कुल 8 प्रहर होते हैं. इसलिए सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले और चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें