6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा से 12 किलो गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे दो तस्करों को चतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ली गई. दोनों वाहनों से छह-छह पैकेट गांजा मिला. इन्हें जब्त कर लिया गया.

चतरा, मो तसलीम : झारखंड के रास्ते 12 किलो गांजा लेकर ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को वशिष्ठ नगर पुलिस ने मोरैनवा टोल प्लाजा के पास से गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दो वाहन भी जब्त किए हैं. गिरफ्तार तस्करों में एक जौनपुर जिला रामपुर थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव का निवासी गुरु प्रसाद सिंह है, तो दूसरा वाराणसी जिला के सारनाथ थाना क्षेत्र के न्यू हिरामणपुर गांव का निवासी सौरभ मौर्या. तस्करों के पास से स्विफ्ट डिजायर (ओडी 17- 5635), वैगन आर (यूपी 85 वाई 3449) कार, दो मोबाइल फोन, 2100 रुपए जब्त किए हैं. डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने सोमवार की देर शाम वशिष्ठ नगर थाना परिसर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर चतरा, जोरी, हंटरगंज, डोभी होते हुए उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं.

सूचना के आलोक में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ली गई. दोनों वाहनों से छह-छह पैकेट गांजा मिला. इन्हें जब्त कर लिया गया. साथ ही दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

Also Read: चतरा में मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में दो गिरफ्तार, 28 मवेशी लदा ट्रक जब्त

इस रैकेट से जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी करने वाली टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा एएसआई रामापति कुम्हार व जिला बल के कई जवान शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा भी उपस्थित थे.

Also Read: पश्चिम बंगाल : अनोखे अंदाज में गांजा तस्करी की कोशिश को एसटीएफ ने किया नाकाम, महिला समेत चार गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें