15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू, रविवार को डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

छठ महापर्व में आज खरना पूजा थी. इसके साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है. रविवार को सूर्योदय के बाद भगवान की पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद बनाने की तैयारी शुरू हो जाएगी.

Chhath Mahaparv 2022: खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है. शनिवार को दिन भर उपवास रखने के बाद शाम को खरना पूजा की गयी. व्रतियों ने भगवान की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की और प्रसाद ग्रहण किया गया. छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार 30 अक्टूबर 2022 को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

छठ महापर्व पर विशेष संयोग

इस बार रविवार को छठ पड़ रहा है, इसलिए इसकी महत्ता और बढ़ गयी है. रविवार को भगवान सूर्य की पूजा का दिन माना गया है. वर्षों बाद ऐसा संयोग है कि छठ महापर्व रविवार को पड़ रहा है. रविवार 30 अक्टूबर को सूर्योदय के बाद भगवान की पूजा-अर्चना करके लोकगीत गाते हुये घर-घर में व्रती प्रसाद बनाना शुरू कर देंगी. इसमें परिवार के पुरुष सदस्य भी मदद करते हैं.

Also Read: Chhath Puja 2022: छठी मैया के भक्तों को घर जानें में नहीं होगी दिक्कत, गाजियाबाद से चल रहीं स्पेशल बसें
प्रसाद बनाने में जुटे व्रती

सूर्य भगवान को अर्घ्य देने ठेकुआ, चावल के लड्डू सहित कई तरह का प्रसाद बनाया जाता है. प्रसाद बनने के बाद छठ घाट जाने के लिए डाला सजाया जाता है. इसमें सभी तरह के फल व अन्य सामग्री रखी जाती है. अर्घ्य देने से पहले छठ घाट पर ही व्रती स्नान-ध्यान करेंगे. जैसे ही सूर्य देव अस्त होने लगेंगे, व्रती उन्हें अर्घ्य देना शुरू कर देंगे. अर्घ्य देने के बाद भगवान की आरती की जाएगी. भगवान को नमन करके तमाम पूजन सामग्री को लेकर श्रद्धालु घाट से अपने-अपने घर वापस आ जाएंगे.

31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य

सोमवार यानी 31 अक्टूबर को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी शुरू हो जाएगी. सुबह स्नान ध्यान कर दोबार व्रती छठ घाट पहुंचेंगे. घाट पर स्नान करने के बाद भगवान सूर्य के उदय होने का इंतजार करेंगे. सूर्यदेव के उदय के साथ ही छठव्रती उन्हें अर्घ्य देना शुरू कर देंगे. इसमें परिवार के सभी लोग शामिल होते हैं. व्रती भगवान को नमन करेंगे और परिवार के लोगों के साथ मिलकर हवन किया जाएगा. सभी लोगों को टीका लगाकर प्रसाद बांटा जाएगा. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. घर पहुंचकर व्रती पारण करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें