15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर रोडवेज़ का स्पेशल प्लान, 12 हजार बसों से यात्रियों को देंगे राहत

UP Roadways के पास 9 अंतर्राज्यीय बस अड्डे हैं. बस अड्डों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सड़क में उतारा गया है. वही लंबी दूरी वाली बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

Chhath Puja 2022: पूर्वांचल और बिहार के महापर्व छठ पूजा को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Roadways) ने 12 हजार बस को चलाने का फैसला लिया है. दिवाली में घर से वापसी, भैया दूज और छठ पूजा के बढ़ते लोड के कारण इन बसों को चलाया गया है. कई रूट पर बसें अतिरिक्त फेरे भी लगाएंगी. साथ ही रोडवेज ने अपने सभी ड्राइवर, कंडक्टर के साथ संचालन में सक्रिय विभागीय टीम के लिए इंसेंटिव देने की घोषणा की है.

अंतर्राज्यीय बस अड्डे से चलेंगी बसें

रोडवेज प्रशासन के पास 9 अंतर्राज्यीय बस अड्डे हैं. बस अड्डों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सड़क में उतारा गया है. वही लंबी दूरी वाली बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

यहां से चलेंगी बसें

  • नोएडा – 1000

  • आगरा – 750

  • लखनऊ – 800

  • कानपुर – 584

  • प्रयागराज – 500

  • बलिया – 400

  • बरेली – 350

  • गोरखपुर – 350

  • झांसी – 250

कानपुर से इस रूट पर दौड़ेंगी बसें

परिवहन विभाग ने कानपुर से दिल्ली, गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ सहित लंबे एंव छोटे रूट पर 584 बसें चलाएगा.वही अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा.बता दे कि कानपुर से दिल्ली के लिए इस बार 11 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. वहीं कानपुर से दिल्ली-गोरखपुर के बीच 15, कानपुर से आगरा 9, कानपुर से लखनऊ 10, कानपुर से झांसी 9, कानपुर से रायबरेली 15, कानपुर-हरदोई वाया बिल्हौर 7, उन्नाव-हरदोई 6, कानपुर-वाराणसी तीन, कानपुर-गोरखपुर-पडरौना 12, कानपुर-प्रयागराज 12, कानपुर-बहराइच-बलरामपुर 11, कानपुर-राठ-महोबा चार, चित्रकूट-फतेहपुर-लखनऊ को छह अतिक्ति बसें चलाई जाएंगी.

इस रूट पर अतिरिक्त फेरे

परिवहन विभाग ने के रूटों पर अतिरिक्त फेरे लगाने का भी फैसला लिया है. कानपुर से दिल्ली के लिए इस बार 22 फेरे लगेंगे. वहीं, कानपुर से दिल्ली-गोरखुपर के बीच 15, कानपुर से आगरा 18, कानपुर से लखनऊ 40, कानपुर से झांसी 18, कानपुर से रायबरेली 45, कानपुर-हरदोई वाया बिल्हौर 14, उन्नाव-हरदोई 12, कानपुर-वाराणसी छह, कानपुर-गोरखपुर-पडरौना 24, कानपुर-प्रयागराज 24, कानपुर-बहराइच-बलरामपुर 22, कानपुर-राठ-महोबा 12, चित्रकूट-फतेहपुर-लखनऊ 12 फेरे लगेंगे. इससे यात्रियों को सुविधा रहेगी

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें