Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर सात जोड़ी ट्रेंन लगाएंगी अतिरिक्त फेरे, तीन में बढ़ाए जाएंगे कोच
गुरुवार को नई दिल्ली से भागलपुर के बीच 04050 एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी और कानपुर सेंट्रल पर शुक्रवार की सुबह 05:45 पर पहुंचेगी. कानपुर में दस मिनट रुकने के बाद रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन मिर्जापुर, बक्सर, आरा और पटना होते हुए भागलपुर पहुंचेगी.
Chhath Puja Special Train: दिवाली के बाद यात्रियों की वापसी और छठ पूजा के लिए घर आने वाले यात्रियों के लिये सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला किया गया है. ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह तय किया गया है. गुरुवार को एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. साथ ही ग्रीष्मकालीन दो स्पेशल ट्रेनों का भी विस्तार किया गया है. तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ाई गई है.
2 नवंबर से 30 नवंबर तक रहेगी सुविधा
गुरुवार को नई दिल्ली से भागलपुर के बीच 04050 एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी और कानपुर सेंट्रल पर शुक्रवार की सुबह 05:45 पर पहुंचेगी. कानपुर में दस मिनट रुकने के बाद रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन मिर्जापुर, बक्सर, आरा और पटना होते हुए भागलपुर पहुंचेगी. बलिया-दादर एक्सप्रेस का विस्तार 2 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए कर दिया गया है.
इन ट्रेनों किया जाएगा संचालन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह डाउन में यह ट्रेन 4 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए बढ़ाई गई है. दादर-गोरखपुर अब 1 नवंबर से 29 नवंबर तक, गोरखपुर-दादर 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-मालदा 31 अक्तूबर से 7 नवंबर तक, डाउन में यह 2 नवंबर से 29 नवंबर तक और लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर 3 नवंबर से 6 नवंबर तक व डाउन में 4 नवंबर से 7 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई है. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर को 2 नवंबर को और डाउन में इसे 4 नवंबर को भी चलाया जाएगा. हैदराबाद-गोरखपुर ट्रेन नंबर 02575 अब 4 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. डाउन में यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को 6 नवंबर से 27 नवंबर तक चलाई जाएगी.
तीन ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच
12033-12034 कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली में अप और डाउन में 28 अक्तूबर से एसी चेयर कार कोच बढ़ेगा, 22437-22438 प्रयागराज-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस के अप व डाउन में 29 अक्तूबर से एसी थर्ड कोच बढ़ेगा,04121-04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप और डाउन में 3 नवंबर से 1 स्लीपर कोच बढ़ेगा.
Also Read: Chhath Puja 2022: नहाय-खाय के साथ कल से छठ पूजा की शुरूआत, जानें विधि और शुभ मुहूर्त