Chhath Puja 2022: गोरखपुर में 391 घाटों पर होगी छठ पूजा, प्रशासन ने सुरक्षा और सुव‍िधा की पूरी की तैयारी

शनिवार को खरना से व्रती महिलाओं ने निर्जल उपासना शुरू किया था. शाम को स्वच्छ स्थान पर चूल्हे को स्थापित कर अक्षत, धूप, दीप और सिंदूर से पूजा किया. रोटी और खीर खाकर खरना क‍िया. यही रोटी और खीर खाने के बाद छठ व्रत की शुरुआत होती है. जो सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद संपन्न होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2022 12:18 PM

Gorakhpur News: सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन रविवार को है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत हुई थी. शनिवार को खरना से व्रती महिलाओं ने निर्जल उपासना शुरू किया था. शाम को स्वच्छ स्थान पर चूल्हे को स्थापित कर अक्षत, धूप, दीप और सिंदूर से पूजा किया. रोटी और खीर खाकर खरना क‍िया. यही रोटी और खीर खाने के बाद छठ व्रत की शुरुआत होती है. जो सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद संपन्न होगी. आज रविवार को सूर्यास्‍त के समय मह‍िलाएं डूबते सूरज को अर्घ्‍य देंगी.

Chhath puja 2022: गोरखपुर में 391 घाटों पर होगी छठ पूजा, प्रशासन ने सुरक्षा और सुव‍िधा की पूरी की तैयारी 2
ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी

गोरखपुर में 391 स्थानों पर छठ पूजा की जाएगी इसे लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम लगभग पूरे कर लिए गए हैं. सभी प्रमुख घाटों पर जहां छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं और पुरुष की भीड़ ज्यादा होती है वहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पीएससी ,रैपिड एक्शन फोर्स भी लगाई गई है .भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

लाइटिंग की व्यवस्था की गई

गोरखपुर में राजघाट, सूरजकुंड ,गोरखनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी ,बड़हलगंज के मुक्ति पथ और गोलाघाट समेत कई जगहों पर प्रशासन द्वारा नदी ,पोखरे और तालाब में बैरिकैटिक की व्यवस्था की गई है. इन जगहों पर लोगों की ज्यादा भीड़ होती है. जहां लोगों की ज्यादा भीड़ होती है उन जगहों पर प्रशासन ने पुलिस पिकेट लगाई गई है जहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. नगर निगम द्वारा घाट पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है नदी, तालाब और पोखरे में गहरे पानी में श्रद्धालु न जाए इसके लिए बैरिकेड‍िंग की व्यवस्था भी की गई है.

लगातार दौरे कर रहे

छठ घाटों पर आज बड़ी छठ को लेकर काफी चहल-पहल है. श्रद्धालुओं ने पूजा के लिए छठ घाटों पर वेदियां तैयार कर ली है. गोरखपुर शहर के सूरजकुंड धाम, गोरखनाथ, महेशरा घाट, राजघाट, रामघाट, रामगढ़ताल, हनुमानगढ़ी सहित कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने छठ पूजा के लिए वेदी बनाई है. आज रविवार को छठ पर्व को देखते हुए नगर निगम सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए लगातार दौरे कर रहे हैं और वहां श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी कर रहे हैं.

Also Read: Chhath Puja 2022 Sandhya Arghya Timing: छठ पूजा का पहला अर्घ्य आज, देखें अपने शहर का सूर्यास्त का समय

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version