सीएम योगी ने ‘शेरनी दस्ता’ को दिखायी हरी झंडी, जानिये क्या काम करेगा ये दस्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर से शेरनी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 12:58 PM

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर से शेरनी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.सीएम योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर से महिला पुलिसकर्मियों के शेरनी दस्‍ते को 100 स्‍कूटर सौंपकर रवाना किया. महिला पुलिसकर्मियों को आज गोरखपुर में ये सौगात मिली, अब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शेरनी दस्ते की दहाड़ सुनने को मिलेगी. इससे महिला अपराधों जुड़ी तमाम अपराधिक गतिविधियां थमने की उम्मीद है.

इससे पहले आज सीएम योगी ने सावन की प्रथम सोमवारी को भक्त भगवान महादेव की आराधना की. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा की. मुख्यमंत्री योगी आज सुबह गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया. सीएम योगी ने सावन के पहले सोमवार की सभी को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की देशवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान शंकर जी से प्रार्थना है कि हम सभी पर उनकी कृपा सदा-सर्वदा बनी रहे. भगवान भोलेनाथ जी की कृपा से ‘कोरोना’ का नाश हो, मानवता का उत्थान हो.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘वन महोत्सव’ के तहत वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि हम सभी लोग कोविड-19 महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े-बड़े आयोजन कर सकते हैं और यह आयोजन इसका साक्षी बनेगा. योगी ने प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे रोपने के अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ”कोविड-19 से पहले, उसके दौरान और उसके बाद यह तीन प्रकार की श्रेणियां दुनिया में स्पष्ट रूप से देखने को मिलेंगी. इससे यह बात जाहिर होगी कि कोविड-19 से पहले इस दुनिया की स्थिति क्या थी, उसके दौरान क्या हालात हैं और उसके बाद दुनिया में क्या परिवर्तन होने जा रहे हैं.”

Next Article

Exit mobile version