Loading election data...

Muzaffarnagar: खतौली में सपा पर बरसे मुख्यमंत्री योगी, बोले- पहले होता था पलायन, आज बदल चुकी है तस्वीर

CM Yogi in Khatauli: उत्तर-प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों अलग-अलग शहरों में दौरे पर हैं. इस बीच मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में मुख्यमंत्री योगी पहुंचे. यहां सीएम अपने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में नवीन मंडी स्थल पर जनसभा को संबोधित किया.

By Shweta Pandey | November 30, 2022 2:57 PM

नCM Yogi in Khatauli:  उत्तर-प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों अलग-अलग शहरों में दौरे पर हैं. इस बीच मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में मुख्यमंत्री योगी पहुंचे. यहां सीएम अपने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में नवीन मंडी स्थल पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मौजूद भीड़ ने जयघोष किया और उनका स्वागत किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले यह धरती धर्म की धरती है. यह धरती शांति का संकेत देती है. पहले आस्था का सम्मान नहीं होता था, लेकिन बीजेपी ने आते ही कावड़ यात्रा शुरू करायी. हमारी सरकार ने शांति के साथ कावड़ यात्रा शुरू किया.

सीएम योगी ने आगे कहा बीजेपी सरकार ने जो कहा वो पूरा किया. अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी विश्वनाथ सबके सामने हैं. आज बहन-बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित है. मथुरा-वृंदावन सज सवर रहे हैं. विकास हो या सुरक्षा का कार्य डलब इंजन की सरकार कर रही है. इसके साथ ही सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ये लोग फिर से तालिबानी शासन चाहते हैं. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. पहले पलायन होता था, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है.

चप्पे-चप्पे पर लगे रहे फोर्स

बता दें कि, भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में मुख्यमंत्री खतौली पहुंचे. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के साथ अर्द्ध् सैनिक बल लगे रहें. जानसठ तिराहा से लेकर नवीन मंडी तक क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया. पीएसी के जवान आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चेकिंग कर आगे बढ़ने की अनुमति दी.

Next Article

Exit mobile version