Loading election data...

Chilbil Benefits: त्वचा और शुगर रोग में बेहद कारगर है चिलबिल की छाल, जानें कैसे करें सेवन

Chilbil Benefits: चिलबिल एक औषधीय पेड़ है. इसके पत्ते और छाल के उपयोग से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है. आयुर्वेद में गठिया रोग, डायबीटीज, एक्जिमा, पीलिया आदि के उपचार में इसका उपयोग बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसकी छाल भूरे व सफेद रंग की होती है.

By Shweta Pandey | November 24, 2022 2:18 PM

Chilbil Benefits: चिलबिल एक औषधीय पेड़ है. इसके पत्ते और छाल के उपयोग से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है. आयुर्वेद में गठिया रोग, डायबीटीज, एक्जिमा, पीलिया आदि के उपचार में इसका उपयोग बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसकी छाल भूरे व सफेद रंग की होती है.

चिलबिल को कान्जो, वाओला, सिलिबिल और कांजू भी कहा जाता है. इसकी पत्तियों का लेप और छाल का चूर्ण, काढ़ा, आदि बनाकर प्रयोग में लाया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसकी पत्तियों और छाल के उपयोग से सेहत में मिलने वाले फायदे के बारे में….

गठिया और पेट की समस्या में फायेदमंद

चिलबिल के उपयोग से जोड़ों में दर्द या सूजन की समस्या दूर होती है. इसके पत्तों में एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं. इसके पत्तियों के लेप को सूजन या दर्द वाले स्थान पर लगाने से दर्द में आराम मिल सकता है. इसके अलावा इसकी छाल से बने काढ़े का सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर हो सकती है. साथ ही छाल के चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ लेने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं.

त्वचा और शुगर कंट्रोल में फायदेमंद

एक्जिमा या अन्य त्वचा संबंधी रोग जैसे घाव या फोड़ा हो तो इसके पत्तों का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा इसकी छाल के पाउडर के साथ आंवाल के चूर्ण का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

पीलिया और नाक कान की समस्या में करें इस्तेमाल

चिलबिल की पत्तियों के साथ काली मिर्च और लहसुन को पीसकर सेवन करने से पीलिया के लक्षणों को कम करने में काफी मदद मिल सकती है. वहीं सामान्य बुखार होने पर इसकी छाल के लेप को माथे पर लगाने से आराम मिल सकता है. इसके अलावा नाक कान से खून आने की समस्या में इसके बीज के पावडर को शहद में मिलाकर उपयोग करने से कान नाक से खून आने की समस्या दूर हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version