बरेली में बच्चे का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा, उत्तराखंड में 8 दिन पहले हुई थी मौत

महिला ने मकान मालिक से पूछा. इस पर लोगों ने बताया कि बच्चे की अचानक मौत हो गई. मृत बच्चे की मां और पिता ने डीएम बरेली से मुलाकात कर हत्या की शिकायत की. डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए. पीड़ित ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2022 6:14 PM
an image

Bareilly: उत्तराखंड के रुद्रपुर में 8 दिन पहले एक बच्चे की मौत के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया है. रविवार को डीएम के निर्देश पर बच्चे का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है.

बच्चों को घर पर छोड़कर मजदूरी करने गये थे माता पिता

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गरीबपुर गांव ​​​​​​​निवासी मनोज अपनी पत्नी लता के साथ उत्तराखंड में रहकर मजदूरी करता है. यह परिवार रुद्रपुर के मोहल्ला रेशमबाड़ी में लक्ष्मण लाल के मकान में रहता है. 3 दिसंबर की सुबह वह अपने बच्चों को घर छोड़कर मजदूरी करने गया था. दोपहर जब महिला अपने घर आई, तो उसका आठ वर्षीय बेटा पारस चारपाई पर मृत पड़ा था.

जांच के निर्देश

महिला ने मकान मालिक से पूछा. इस पर लोगों ने बताया कि बच्चे की अचानक मौत हो गई. मृत बच्चे की मां और पिता ने डीएम बरेली से मुलाकात कर हत्या की शिकायत की. डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए. पीड़ित ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम की मांग की. रविवार दोपहर डीएम शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर पुलिस ने शव कब्र से निकालाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मकान मालिक ने जबरन भेजा बरेली

बच्चे के पिता मनोज ने बताया कि बच्चे की जीभ निकली हुई थी. गले मे दुपट्टा लगा था. उस समय हमें लगा कि बच्चे की मौत नहीं, उसकी हत्या हुई है. हम गरीब थे, इसलिए वहां किसी ने सुनवाई नहीं की. मौके पर मकान मालिक लक्ष्मण और वहां के लोगों ने गाड़ी बुक करके जबरदस्ती डरा धमकाकर हमें अपने घर बरेली भेज दिया. इसके बाद बरेली के गरीबपुर गांव में शव को दफना दिया था.

डीएम से की थी शिकायत

मनोज की पत्नी ने डीएम बरेली से शिकायत की. पीड़ित ने गुहार लगाई कि हमें इंसाफ नहीं मिला. इसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर रविवार दोपहर को शव निकाला गया। उस समय मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे। मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पुलिस ने ये कहा

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पूरा मामला उत्तराखंड का है. यहां डीएम के आदेश पर पुलिस ने शव निकलवाया है. पुलिस पोस्टमार्टम बरेली में कराएगी. उसके बाद रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version