profilePicture

बिभर्ते पाठशाला के बच्चों को मिला नया स्कूल बैग, स्टेशनरी और मिठाई, NGO ने लोगों से की यह अपील

मयूर विहार स्थित स्कूल में रुम्पा रॉय की तरफ से बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी, मिठाई और केक बांटे गये.

By Pritish Sahay | September 12, 2022 6:54 PM
an image
undefined
बिभर्ते पाठशाला के बच्चों को मिला नया स्कूल बैग, स्टेशनरी और मिठाई, ngo ने लोगों से की यह अपील 7

यूपी के वसुंधरा सेकटर 2B, गाजियाबाद स्थित बिभर्ते पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा.

बिभर्ते पाठशाला के बच्चों को मिला नया स्कूल बैग, स्टेशनरी और मिठाई, ngo ने लोगों से की यह अपील 8

बिभर्ते पाठशाला में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच स्कूल बैग, स्टेशनरी, मिठाई और केक मिठाई का वितरण किया गया.

बिभर्ते पाठशाला के बच्चों को मिला नया स्कूल बैग, स्टेशनरी और मिठाई, ngo ने लोगों से की यह अपील 9

मयूर विहार स्थित स्कूल में रुम्पा रॉय की तरफ से बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी, मिठाई और केक बांटे गये.

बिभर्ते पाठशाला के बच्चों को मिला नया स्कूल बैग, स्टेशनरी और मिठाई, ngo ने लोगों से की यह अपील 10

इस दौरान रुपा जी ने अपनी मां का जन्मदिन भी मनाया.

बिभर्ते पाठशाला के बच्चों को मिला नया स्कूल बैग, स्टेशनरी और मिठाई, ngo ने लोगों से की यह अपील 11

आज के वितरण में रुम्पा रॉय, अंकित चपोलिका, विवेक सक्सेना, आशीष श्रीवास्तव, अंशुल अग्रवाल, मोहम्मद अरशन, और एनजीओ की तरफ से मोहन सिंह, अनुपम कुमारी, शीतल रस्तोगी, प्रीति सिंह, बंदिता जी, सुनीता जी, ऋषभ श्रीवास्तव और प्रियंका शमिल हुई.

बिभर्ते पाठशाला के बच्चों को मिला नया स्कूल बैग, स्टेशनरी और मिठाई, ngo ने लोगों से की यह अपील 12

इस दौरान एनजीओ ने लोगों से अपील की कि आप भी इस नेक काम में सथासंभव सहायता करें.

Next Article

Exit mobile version