23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : हमारे सामने मां व मामा ने की पिता की हत्या…बच्चों की फरियाद वायरल हुई तो पुलिस ने…

बच्चों की वायरल वीडियो फरियाद में कुछ एेसा असर था कि पुलिस को अपनी गलती का अहसास हुआ. उनके सफाई कर्मचारी पिता की मौत के साल भर पुराने मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बच्चों ने वीडियो में कहा था कि उनके पिता की हत्या मां और मामा ने मिलकर की है लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है. मामला बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र का है. Bareilly News, Bareilly News Today, Bareilly News in Hindi

बरेली : बच्चों की वायरल वीडियो फरियाद में कुछ एेसा असर था कि पुलिस को अपनी गलती का अहसास हुआ. उनके सफाई कर्मचारी पिता की मौत के साल भर पुराने मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बच्चों ने वीडियो में कहा था कि उनके पिता की हत्या मां और मामा ने मिलकर की है लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है. मामला बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र का है.

बिथरी के गांव फरीदाबाद निवासी भानुप्रताप जिला पंचायत के सफाई कर्मचारी थे. पिछले साल जुलाई में उनका शव ट्रांसपोर्टनगर चौकी के पास सड़क किनारे खाई में पड़ा मिला था. वहीं बाइक भी पड़ी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ न होने पर उनका विसरा जांच के लिए भेजा गया था. विसरा रिपोर्ट में जहर आया. भानु के घरवालों ने उनकी पत्नी व मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाते तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी.

भानुप्रताप के पिता ने जहां बृहस्पतिवार को फिर रिपोर्ट लिखने की एसएसपी ऑफिस में गुहार लगाई तो शुक्रवार सुबह भानु के बच्चों आरती, आराधना और अभय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बच्चों ने इसमें अपनी मां और मामा पर पिता की हत्या करने का सीधा आरोप लगाया. कहा कि 15 लाख रुपये और सरकारी नौकरी पाने के लिए उनके पिता की हत्या की गई.

दी गई तहरीर में बच्चों के सामने जहर देने का आरोप

वीडियो वायरल होने के बाद बिथरी पुलिस ने शाम को भानु प्रताप के पिता रामगोपाल को थाने बुलाकर तहरीर ली. इसके आधार पर भानु की पत्नी कमलेश, ससुर ओमप्रकाश, साले प्रहलाद, बलवीर और गुड्डू के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य मिटाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली. रामगोपाल का यह भी आरोप है कि कमलेश के किसी और से संबंध थे. इसी कारण वह भानु प्रताप पर दबाव बनाकर उसके और बच्चों के साथ अपने मायके में रहने लगी थी. भानु के बच्चों ने उन्हें बताया है कि पिछले साल आठ जुलाई को आरोपियों ने उनके बेटे को गिलास में डालकर कुछ पिलाया और इंजेक्शन भी दिया. इसके बाद उसे ले जाकर ट्रांसपोर्टनगर के पास फेंक दिया. एक एंबुलेंस वाले ने भानु प्रताप को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चों ने बताया मां व मामा ने की पिता की हत्या तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें