Loading election data...

सिपाही के तबादले पर फूट-फूट कर रोए बच्चे

Unnao News: जीआरपी में सिपाही का तबादला हुआ तो विदाई के समय 125 बच्चे फूट फूट कर रोए. सिपाही से चिपटकर बच्ची रोते हुए बोली- आप हमें छोड़कर मत जाओ भाइया. तो कोई बच्चा कह रहा था कि आप चले जाओगे तो हमारा क्या होगा. सिपाही की विदाई भावुक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 4:44 PM

सिपाही की विदाई पर फूट-फूट कर रोए बच्चे l Prabhat Khabar UP

Unnao News ; इटावा जिले के मुड़ैना गांव निवासी जीआरपी सिपाही रोहित यादव की पोस्टिंग झांसी जिले में हुई थी.जून 2018 में उन्नाव जीआरपी थाने में तैनाती मिली और ड्यूटी उन्नाव-रायबरेली पैसेंजर में लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान जब भी ट्रेन कोरारी स्टेशन पर रुकती तो कुछ गरीब परिवारों के बच्चे भीख मांगने आ जाते. इन बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए जीआरपी सिपाही रोहित यादव सितंबर 2018 में गांव के बाहर एक पाठशाला की शुरुआत की धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ती गई.

Next Article

Exit mobile version