Merry Christmas 2022: लखनऊ में भव्य होगा क्रिसमस का सेलिब्रेसन, सेंटा बाटेंगे गिफ्ट्स
Merry Christmas 2022: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. साल के अंत में आने वाला यह त्यौहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर ईसाई समुदाय के लोग इस त्योहार को खुशी व भक्ति पूर्ण बनाने में जुटे हैं.
Merry Christmas 2022: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस बार क्रिसमस रविवार को पड़ रहा है. छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. साल के अंत में आने वाला यह त्यौहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर ईसाई समुदाय के लोग इस त्योहार को खुशी व भक्ति पूर्ण बनाने में जुटे हैं.
लखनऊ के हजरतगंज स्थित सेंट कैथेड्रल कंपाउंड को क्रिसमस लाइट्स, स्टार्स से सजाया गया है. यह चर्च सितारों से जगमगा उठा है. चर्च परिसर में विशाल झांकी सजाई जाने लगी है. दीवारों पर पोस्टर लगाए गए हैं. पहली बार चर्च के शिखर पर लगे क्रॉस को रेनबो रनिंग लाइट से सजाया गया है. रेनबो थीम पर चर्च को झालरों से सजाया जा रहा है.
क्रिसमस क्यों मनाया जाता है
क्रिसमस का त्योहार कई शताब्दियों से सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस त्योहार का महत्व ईसाइयों के लिए बेहद खास होता है. प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर यह त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस का पर्व सिर्फ ईसाइयों में ही नहीं बल्कि सभी धर्मों में पूरे धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. यह पर्व सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि पूरे 12 दिन का होता है. मान्यता है कि प्रभु यीशु का जन्म इसी दिन यानी 25 दिसंबर को हुआ था. गौरतलब है कि पहली बार क्रिसमस का त्यौहार रोम में मनाया गया था.
सेंटा सेल्फी प्वाइंट
क्रिसमस-डे के अवसर पर सेंटा सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया जा रहा है. बीते वर्षो में स्कूटी पर बैठे सेंटा तक बनाए जा चुके हैं. हर साल की तरह इस साल भी बच्चों और बुजुर्गों में इस त्यौहार को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
क्रिसमस डे पर लखनऊ में कार्यक्रम
क्रिसमस डे पर लखनऊ मेट्रो लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दे रहा है. इसके लिए 24 से 25 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया है. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संगीत प्रस्तुतियां देंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर लोकल फॉर वोकल अभियान के तहत हैंडी क्राफ्ट, बेकरी, जूट्स और खिलौने तैयार करने वाले स्थानीय उद्यामियों के स्टाल लगवाए जाएंगे. इस दौरान सेंटा क्लॉस उपहार भी बाटेंगे.