30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhansi News: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में रैगिंग के विरोध में छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई घायल

Bundelkhand University: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रैगिंग के विरोध में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. लाठी-डंडों से भी छात्रों ने एक-दूसरे पर हमला किया. इस झड़प में दर्जनों छात्र घायल हो गए. घटना से आक्रोशित जूनियर छात्र सीनियर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

Jhansi News: लखनऊ और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाद अब झांसी जिले का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गया है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रैगिंग के विरोध में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. हाथापाई से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थर चले. लाठी-डंडों से भी छात्रों ने एक-दूसरे पर हमला किया. इस झड़प में कई छात्रों के सिर फट गए तो एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए. घटना से आक्रोशित जूनियर छात्रा सीनियर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को बुलाया था इंट्रोडक्शन के लिए

दरअसल, बीयू के लॉर्ड बुद्धा हॉस्टल के छात्रों ने जूनियर छात्रों को इंट्रोडक्शन (परिचय) देने के लिए मंगलवार को छात्रावास बुलाया था. जूनियर छात्रों ने हॉस्टल जाने से इनकार कर दिया. बुधवार को डिटोरियम में कार्यक्रम चल रहा था. जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर्स को इसकी जानकारी हुई कि परिचय देने न आने वाले छात्र इसी कार्यक्रम में हैं. करीब शाम पांच बजे लार्ड बुद्ध के सीनियर छात्र ऑडिटोरियम पहुंच गए. यहां पर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करने लगे.

इंट्रोडक्शन के लिए पहुंचे तो की मारपीट

जूनियर छात्र के साथी भी मौके पर पहुंच गए. उनकी भी सीनियर्स के साथ मारपीट हो गई. फिर दोनों गुटों के छात्रों ने अपने-अपने साथियों को फोन कर दिया. सीनियर्स की तरफ से लॉर्ड बुद्धा हॉस्टल तो जूनियर छात्रों की तरफ से शिवाजी नगर स्थित निजी हॉस्टल के छात्र मौके पर पहुंचे. दोनों गुटों के छात्रों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.

मारपीट में दर्जनों छात्र और राहगीर हुए घायल

इसके बाद छात्रों में एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. लड़ते-लड़ते छात्र बीयू के मुख्य द्वार पर पहुंच गए. यहां पर पथराव होने से कई राहगीर बाइक से गिरकर चोटिल हो गए. कइयों की कार के शीशे भी टूट गए. पथराव में बीटेक के कई छात्रों के सिर फट गए. वहीं, एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए. घायल छात्रों का मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया.

आश्वासन देकर खत्म कराया छात्रों का धरना

वहीं, घटना से आक्रोशित सौ से अधिक जूनियर छात्र शाम साढ़े छह बजे बीयू के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भी छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्र कुलपति के आवास भी पहुंच गए. मगर वीसी लखनऊ में थे, इसलिए छात्र वापस लौटकर मुख्य द्वार पर पहुंच गए. सूचना पर मौके पर एसपी सिटी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. उन्होंने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया, तब जाकर छात्रों ने धरना खत्म किया.

Also Read: लखनऊ विवि में रात 10 बजे के बाद छात्रों के बाहर निकलने पर रोक, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
मामले की जांच में जुटी पुलिस

कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि, रैगिंग का मामला नहीं है. एग्रीकल्चर और बीटेक के छात्रों के बीच ऑडिटोरियम में चल रहे कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद लॉर्ड बुद्धा और शिवाजी नगर के निजी हॉस्टल के छात्रों के बीच पथराव हुआ. कुछ छात्रों के सिर फट गए हैं. छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अगर हॉस्टल के अधिकारियों की किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें