Agra News: आगरा में जी-20 देशों के प्रतिनिधि फरवरी महीने में आएंगे. यहां वे ताजमहल और एत्माद्दौला का दीदार करेंगे. ऐसे में प्रशासन ने ताजमहल और एत्माद्दौला के रास्ते को 8 सेक्टरों में बांट दिया है. पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम व मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए हैं.
आपको बता दें, जिन रास्तों से जी-20 प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा उन रास्तों का नगर निगम और एडीए की 70 से अधिक टीम कायाकल्प करने का काम करेंगी. इन रास्तों से अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा और प्लास्टिक मुक्त रास्ते बनाए जाएंगे. रास्ते में मौजूद सभी दुकानों को और मकानों को एक रंग से रंग दिया जाएगा. 11 से 13 फरवरी तक अमेरिका, रूस, चीन, सहित 20 देशों के मंत्रियों का समूह आगरा में रुकेगा और प्रतिनिधिमंडल द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक की जाएंगी. ऐसे में मेहमानों के आने से पहले प्रशासन उन सभी रास्तों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है जहां से प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा.
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि, प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट से ईदगाह, अवंती बाई चौराहा, सेल्फी प्वाइंट, जी20 चौराहा, ताजमहल पूर्वी गेट और एत्माद्दौला तक भ्रमण करेगा. ऐसे में इस मार्ग को 8 सेक्टर में विभाजित किया गया है. जहां पर आगरा विकास प्राधिकरण नगर निगम के जोनल अधिकारी, सुपरवाइजर, इंजीनियर रास्तों को चाक-चौबंद बनाएंगे और रास्ते में जो चौराहे पड़ेंगे उन सभी के चारों तरफ 100 मीटर तक सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल के गुजरने वाले रास्ते को प्रशासन ने आठ सेक्टर में बांटा है, जहां पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिसमें अजीत नगर गेट से ईदगाह बस स्टैंड चौराहा तक अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रामप्रकाश, ईदगाह बस स्टैंड से अवंतीबाई चौराहा तक अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय दीपक पाल, अवंती बाई चौराहा से जी20 फूल सैयद चौराहा तक अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम विजय शर्मा, जी-20 चौराहा से ताज व्यू चौराहे तक अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ऋषि राव को तैनात किया गया है.
इसके अलावा ताज व्यू चौराहे से सेल्फी प्वाइंट बसई तक एडीएम न्यायिक एत्मादपुर दिव्या सिंह, आई लव सेल्फी प्वाइंट से पूर्वी गेट ताजमहल तक एसडीएम ताज सुरक्षा सृष्टि, जी-20 चौराहा से आगरा किला चौराहा तक एसडीएम सदर संजीव शाक्य और लाल किला से एत्माद्दौला तक एसडीएम न्यायिक फतेहाबाद निधि डोडवाल को तैनात किया गया है.
आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने प्रतिनिधिमंडल के गुजरने वाले रास्ते को 8 सेक्टरों में बांट दिया है. ऐसे में यहां पर 4 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. जिसमें खेरिया एयरपोर्ट के अजीत नगर गेट से अवंतीबाई चौराहा तक एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह, अवंतीबाई चौराहे से जी20 फुल सैयद चौराहे तक एडीएम नागरिक आपूर्ति सुशीला, ताज व्यू चौराहे से पूर्वी गेट ताजमहल तक सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, और लाल किला से एत्माद्दौला तक एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है.