UPPSC 2021 Interview Date: यूपीपीएससी परीक्षा 2021 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (Interview) की तारीख (Date) जारी कर दी गई है. अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइअ uppsc.up.nic.in के होम पेज पर ‘Click Here For Download Interview Latter For PCS Exam, 2021’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और बेसिक डिटेल्स देनी होगी. मांगी गई सारी जानकारी सही तरीके से देने के बाद Save/Submit का ऑप्शन क्लिक करना होगा.
![यूपीपीएससी परीक्षा 2021 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की डेट जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/8d9948dc-e961-4b33-9d99-4af0aa4422db/IMG_20220714_WA0002.jpg)
साक्षात्कार 21 जुलाई से शुरू होंगे और 5 अगस्त तक आयोजित किये जाएंगे. दो पालियों में ये साक्षात्कार कराए जाएंगे. प्रथम सत्र में सुबह 9 बजे से और दूसरे सत्र में दोपहर 1 बजे से इंटरव्यू होंगे.