Lucknow: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (Mission Rojgar UP) के तहत 16 जनवरी (सोमवार) को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज परिसर में उप्र कौशल विकास मिशन (UPSDM), क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार उत्सव (Employment Fair) का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले संबंधी अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन नंबर 0522-7118462 व 8840249536 पर कॉलकर सकते हैं. व्हाट्सएप नंबर 8840249536 पर मैसेज कर मेला की जानकारी ली जा सकती है.
जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य आईटीआई आरएन त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार उत्सव (Employment Fair) में 108 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी. जिसमें 13381 रोजगार के अवसर मिलेंगे. रोजगार देने वाली कंपनी में वेतन 8000 से 45000 रुपये तक होगा. अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिये. शैक्षिक योग्यता केवल हाईस्कूल या केवल इंटरमीडिएट या केवल आईटीआई, केवल डिप्लोमा, केवल स्नातक, केवल परास्नातक, केवल बीटेक, केवल कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं.
Also Read: UP News: बाराबंकी में फिर गरजा बाबा का BULLDOZER, भू-माफिया संजय सिंगला की करोड़ों की अवैध संपत्ति हुई जमींदोज
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में टाटा मोटर्स लखनऊ, हीरो मोटर्स, लावा इंटरनेशनल, अडानी एनर्जी, डाइकिन, जय भारत मारूति, सहित कई अन्य कंपनियां शामिल होंगी. हिंदुस्तान यूनीलीवर सिर्फ महिलाओं का विशेष रूप से चयन करेगा.
रोजगार उत्सव के मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास सुभाष चंद्र शर्मा, मिशन निदेशक उप्र कौशल विकास मिशन आंद्रा वामसी, निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हरिकेश चौरसिया भी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नीरज बोरा विधायक लखनऊ उत्तर, राजेश्वर सिंह विधायक सरोजनी नगर लखनऊ, अवनीश कुमार, विधान परिषद सदस्य लखनऊ, आशुतोष टंडन, विधायक लखनऊ पूर्व, अंबरीश कुमार विधायक मोहनलालगंज लखनऊ, उमेश द्विवेदी विधान परिषद सदस्य लखनऊ, योगेश शुक्ला विधायक बक्शी का तालाब, जयदेवी विधायक मलीहाबाद एवं मुकेश शर्मा विधान परिषद सदस्य भी मौजूद रहेंगे.