UP Election 2022: बुलंदशहर में CM योगी का हमला, बोले- 2017 की तरह इस बार भी हार जाएगी दो लड़कों की जोड़ी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की जनता के सामने प्रदेश की योजनाओं का बखान करने के साथ ही सपा और रालोद के गठबंधन पर चौतरफा हमला कर दिया...
Bulandshahr News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बुलंदशहर में भाजपा के प्रचार का जिम्मा संभाला. उन्होंने इस बीच प्रदेश में सपा-रालोद की जोड़ी पर करारा हमला करते हुए कहा, ‘ये जो दो लड़के हैं न पहले भी आए थे लेकिन माल वही है बस लिफाफा नया है. ये दोनों लड़के वही हैं एक सत्ता में बैठकर हत्या करा रहा था, दूसरा दिल्ली में बैठकर दंगाइयों का बचाव कर रहा था.’
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जनसभा को सम्बोधित करते हुए…#GharGharBJP https://t.co/QoJuVDYhsO
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 2, 2022
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के एक नेता लोगों को वैक्सीन लगवाने के नाम पर भड़का रहे थे. मगर बाद में चुपके से उन्होंने वैक्सीन लगवा ली. वे सिर्फ फायदे की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपने जीवन की रक्षा करने के लिए अखिलेश यादव खुद को वैक्सीन लेते हैं और राजनीति के नाम पर प्रदेश की जनता को भड़काने का काम करते हैं. इसी बीच उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में आज के समय की तरह ही 2017 में भी दो लड़कों की जोड़ी आई थी. वह जोड़ी भी हार गई थी और ये नई जोड़ी भी हार जाएगी.
उन्होंने कहा कि साल 2017 में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी तब आतंक का माहौल था. यूपी में महिलाएं असुरक्षित थीं. बेटियां सुरक्षित नहीं थी और फिर उन्होंने दो लड़कों की जोड़ी का नारा दते हुए कहा कि 2017 में दो लड़कों की 2013 में जब मुजफ्फरनगर का दंगा हुआ था. सचिन और गौरव नाम के दो जाट लड़कों की हत्या हुई थी तब 2017 वाली जोड़ी में से एक लखनऊ का लड़का सत्ता में बैठकर दंगा करवा रहे थे. इस बीच उन्होंने फिर कहा कि 10 मार्च के बाद पूरी गर्मी शांत करवा देंगे. उन्होंने दावा किया कि जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रहा है. इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार तमंचे की फैक्ट्री चलाती थी. भाजपा की सरकार डिफेंस कॉरिडोर लेकर आई है. वे तमंचा बनाते थे. लूटपाट और राहजनी कराने के लिए. हम देश की रक्षा के लिए हथियार बना रहे हैं.