सीएम योगी के निर्देश यूपी को प्लास्टिक और पॉलीथीन से मुक्त करने के लिए जिलों में हो रही ‘RACE’
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन कचरा मानव जीवन के साथ अन्य जीवों व समूची प्रकृति के लिए घातक बन गया है. प्लास्टिक व पॉलीथीन कचरा इधर-उधर फेंकने से यह नदी, तालाबों तक पहुंचता है. वहां से मनुष्यों तक पहुंचता है.
Single Use Plastic News: यूपी को प्लास्टिक एवं पॉलीथीन कचरे के दुष्प्रभाव से मुक्त करने के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए ‘RACE’ फॉर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री उत्तर प्रदेश महाभियान की राज्य स्तरीय शुरुआत की गई है. यह अभियान पूरे प्रदेश में 3 जुलाई तक चलेगा.
जीवन को है खतरा
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर इस अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना एवं राज्यमंत्री केपी मलिक, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी उपस्थित थे. इस दौरान नगर विकास मंत्री ने ‘प्लॉग रन’ को फ्लैग ऑफ करके लखनऊ के विभिन्न स्थलों के लिए जन जागरूकता हेतु रवाना किया.
मानव जीवन प्रभावित हो रहा
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन कचरा मानव जीवन के साथ अन्य जीवों व समूची प्रकृति के लिए घातक बन गया है. प्लास्टिक व पॉलीथीन कचरा इधर-उधर फेंकने से यह नदी, तालाबों तक पहुंचता है. वहां से मनुष्यों तक पहुंचता है. पशु-पक्षियों एवं मछलियों द्वारा इस कचरे को खाने से स्वयं उनके जीवन को खतरा पैदा होता है. मानव जीवन भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता. कार्यक्रम में प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल सिंह गंगवार, निदेशक नगर निकाय सुश्री नेहा शर्मा, नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह के साथ संबंधित विभागों एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे.
कब, कहां पर होगा कार्यक्रम?
-
रेस फॉर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री उत्तर प्रदेश महाभियान 3 जुलाई तक पूरे प्रदेश में अलग-अलग थीम पर आयोजित किया जाएगा. 29 जून को लखनऊ में ‘माई प्लास्टिक फ्री लाइफ-सिटिजन लेड इनीशियटिव’ की थीम पर आयोजित किया गया.
-
आज प्रयागराज में ‘थ्री आर-रिड्यूज, रीयूज, रिसाईकिल’ विषय पर तथा 1 जुलाई को प्रयागराज में ही ‘लांच ऑफ प्लास्टिक फ्री जोन’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
-
2 जुलाई को वाराणसी में ‘घाट है तो ठाट है’ विषय पर तथा 3 जुलाई, 2022 को अभियान के अंतिम दिन ‘स्वच्छता से सम्मान’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जायेगा.