CM Yogi Birthday: काशी में सीएम योगी के लिए की गयी विशेष पूजा, शनि देव को लगे छप्पन भोग
CM Yogi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन रविवार को मनाया जाएगा. ऐसे में उनके जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी.
CM Yogi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन रविवार को मनाया जाएगा. ऐसे में उनके जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी. वाराणसी में खास तरीके से सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर आध्यत्मिक नगरी काशी में सुंदरपुर स्थित शनि देव के मंदिर में विशेष आयोजन किया गया. यहां सीएम की लंबी उम्र व उत्तम स्वाथ्य को लेकर प्रार्थना की गई.
मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा भगवान शनि को 56 भोग लगाकर हवन पूजन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शनिदेव मन्दिर में पूजा पाठ किया गया. शनिदेव मन्दिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार उत्तर प्रदेश रामराज्य की तरफ़ बढ़ रहा है. हमलोग बहुत ही सौभाग्यशाली है कि हमे योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री मिला. उन्होंने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश भाग्यशाली है. हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री पर किसी का बुरा साया न पड़े और वह लगातार शासन करते रहे. जनता के विश्वास पर खरे उतरे.
Also Read: उत्तर प्रदेश में मंकीपॉक्स की दस्तक? 5 साल की बच्ची में दिखा लक्षण, डिप्टी सीएम ने दी बड़ी जानकारी
मंदिर के पुजारी ने कहा कि ऐसे ही शासक की उत्तर प्रदेश में आवश्यकता थी, इसलिए हमने सीएम योगी आदित्यनाथ के दीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान शनिदेव को 56 प्रकार का भोग लगाया है. बता दें कि इस साल सीएम योगी के समर्थक उनके जन्मदिन को धूम-धाम से मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन 5 जून को आता है. उनका जन्म 5 जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल में हुआ था, जो कि अब उत्तराखंड में है.