19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: सीएम पुष्कर धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, बताया चंपावत के लिए क्यों जरूरी है BJP

उत्तराखंड की चम्पावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. सीएम योगी ने पहले रोड शो किया. इसके बाद चंपावत में जनसभा को संबोधित कर जनता से मतदान की अपील की.

Lucknow News: उत्तराखंड की चम्पावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए चंपावत पहुंचे. सीएम योगी ने पहले रोड शो किया. इसके बाद चंपावत में जनसभा को संबोधित किया, और पुष्कर धामी को जीत दिलाने के लिए जनता से बढ़चढ़कर मतदान की अपील की.

31 मई को चंपावत में होना है उपचुनाव

दरअसल, 31 मई को चंपावत (उत्तराखंड) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का मतदान होना है. दरअसल, उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री को बुलाने का एक अहम कारण ये भी है कि, इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गढ़वाल क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया था, जिसका असर ये हुआ कि पार्टी ने यहां ने यहां से भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की.

सीएम योगी ने बताया क्यों जरूरी हैं धामी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंपारण की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए भाजपा जरूरी है, धामी जैसे युवा जरूरी हैं. ‘उत्तराखंड का विकास केवल भाजपा कर सकती है. भाजपा ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे. उन्होंने कहा कि, चंपावत जिले को इतिहास पौराणिक है. धामी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. यूपी के सीएम ने आगे कहा कि उत्तराखंड विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

पुष्कर धामी ने जनता से की मतदान की अपील

टनकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, 31 मई का दिन हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए उत्सव का दिन होना चाहिए. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान होगा तो आपको कमल का बटन इतना दबाना है कि शाम तक वो बटन अंदर चला जाए और 3 तारीख को जब EVM खुले तो उसमें से कमल की लडियां लग जाए.

Also Read: Rajya Sabha Elections: बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, कुछ नए, कुछ पुराने चेहरों पर दांव

Posted by : Sohit kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें