CM योगी बोले- गुरु गोबिंद ने समरसता का वातावरण बनाने का उदाहरण किया पेश, सावधानी के साथ मनाएं जयंती
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में सम्मिलित कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए.
Lucknow: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को आज गुरु गोबिंदसिंह की जयन्ती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम योगी ने गुरुवार को खालसा पंथ के संस्थापक दशम सिख गुरु गोबिंद सिंह जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई हेतु प्रेरित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में सम्मिलित कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाने की अपील की है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि धर्म की रक्षा और मानव कल्याण के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले, महान योद्धा एवं सच्चे पथप्रदर्शक, त्याग व वीरता के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. समस्त देश व प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
Also Read: UP Weather Update: हाड़ कंपाती ठंड में लोग घरों में दुबकने को मजबूर, सर्द हवाएं अभी और करेंगी परेशान…
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर आज बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
प्रदेश में गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर आज कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े परिषदीय स्कूलों के साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों को इस आदेश का पालन करने को कहा गया है. इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकाररियों ने भी अपने स्तर से अवकाश की सूचना जारी की है.