‘CAA के विरोध में पूरा खानदान निकल गया लेकिन कोरोना काल में घर में दुबका’, बोले सीएम योगी- मैंने देखा

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में एक ऐसा परिवार है जो कोरोना काल में कहीं नहीं निकला. कहीं नजर ही नहीं आया. लेकिन जब CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था तो वहीं परिवार उपद्रव करते नजर आया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 12:11 PM

CM Yogi Tweet : उत्तर प्रदेश में CAA के विरोध में उपद्रव काफी हुआ था जिसकी चर्चा मीडिया में हुई थी. इस विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया. सीएम योगी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं देख रहा था, लखनऊ में एक ऐसा परिवार है जो कोरोना काल में कहीं नहीं निकला. कहीं नजर ही नहीं आया. लेकिन जब CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था तो वहीं परिवार उपद्रव करते नजर आया. वह सड़कों पर आगजनी करने आ रहे थे. तो उनके समर्थन में पूरा खानदान निकल पड़ा था.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किये गये ट्वीट पर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. इसके ट्वीट के अलावा भी सीएम योगी ने कई ट्वीट किये हैं. अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आप सभी याद रखना, अनुसूचित जाति समाज का ‘नींव’ है. नींव दिखती नहीं है, किंतु भवन उसी पर खड़ा होता है. भवन की मजबूती उसी पर निर्भर करती है.

'caa के विरोध में पूरा खानदान निकल गया लेकिन कोरोना काल में घर में दुबका', बोले सीएम योगी- मैंने देखा 2

एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा कि हमारा कोई धर्म नहीं, कोई मत और मजहब नहीं, कोई उपासना विधि नहीं, बस एक ही धर्म है- राष्ट्रधर्म. ‘राष्ट्रधर्म’ का उपासक बन करके जो कार्य करेगा, अपने आप को समर्पित करेगा, वह लोक के लिए पूज्य हो जाएगा, समाज उसको पथ-पथ पर सम्मान देगा. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जो भी राष्ट्रधर्म के मूल्यों को रौंदकर अपने स्वार्थ के लिए सत्ता की चाटुकारिता करता हुआ दिखाई देगा, समाज उसको कूड़ेदान में फेंककर हमेशा के लिए भुला देगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version