UP News: करप्शन के आरोपी सीओ का CM योगी आदित्यनाथ ने किया डिमोशन, एसआई के पद पर तैनात करने का दिया आदेश
साल 2021 में रामपुर में तैनात तत्कालीन डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला सामने आया था. इसके बाद उस मामले की जांच के आदेश दिए गए थे. विद्या किशोर शर्मा पर अनुशासनहीनता समेत तमाम आरोपों को लेकर जांच चल रही थी.
CM Yogi Zero tolerance On Curruption: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोपों वाले एक सर्किल अफसर (CO) का डिमोशन कर उसे एसआई बनाने का निर्देश जारी कर दिया है. सीएम योगी ने रिश्वत लेने के मामले में क्षेत्राधिकारी के खिलाफ ये सख्त कदम उठाया है. सीएम योगी के इस कदम की खूब सराहना की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, साल 2021 में रामपुर में तैनात तत्कालीन डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला सामने आया था. इसके बाद उस मामले की जांच के आदेश दिए गए थे. विद्या किशोर शर्मा पर अनुशासनहीनता समेत तमाम आरोपों को लेकर जांच चल रही थी. इस जांच में दोषी पाए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने एसआई बना दिया है.
दरअसल, सजा पाने वाले विद्या किशोर शर्मा वर्ष 2021 में रामपुर ने तैनात थे, जहां पर रिश्वत के मामले में प्रशासनिक आधार पर उनका तबादला हुआ था. वे जांच में दोषी पाए गये थे. विद्या किशोर शर्मा इन दिनों जालौन पीटीसी में तैनात हैं. सीएम योगी की इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में चर्चा तेज हो गई है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम की इस कार्रवाई को एक उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही, भ्रष्ट अधिकारियों को संदेश भी दे दिया गया है कि वे अपनी हरकतों से बाज आ जाएं. बता दें कि इस मामले में पहले डिमोट कर सिपाही बनाने के आदेश की जानकारी दी गई थी. मगर इसकी पुष्टि करते समय पाया गया कि सीओ को डिमोट कर सिपाही नहीं एसआई बनाने का आदेश दिया गया है. ऐसे में खबर में आवश्यक बदलाव कर दिया गया है.