सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ आज पहुंचेंगे एटा, 255 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जवाहर तापीय परियोजना में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 255 परियोजनाओं का लोकार्पण जवाहर तापीय परियोजना में करेंगे. यह परियोजनाएं 419.74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गईं हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं. जवाहर तापीय परियोजना में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2022 10:30 AM

Etah News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 255 परियोजनाओं का लोकार्पण जवाहर तापीय परियोजना में करेंगे. यह परियोजनाएं 419.74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गईं हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं. जवाहर तापीय परियोजना में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं, मुख्यमंत्री के आगमन का इंतजार हो रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग द्वारा बनवाई गईं 12 सड़कों, एक गो संरक्षण केंद्र, 40 हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर 15 आंगनबाड़ी केंद्र, 22 पंचायत भवन, 12 लोक निर्माण विभाग की सड़कों, मनरेगा द्वारा बनाए गए 10 अमृत सरोवर, 32 स्कूलों की बाउंड्रीबाल, जल निगम ग्रामीण की एक परियोजना, शहर की सीवर योजना के प्रथम चरण, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बनाए गए एक बहुउद्देशीय हाल, खेल विभाग द्वारा बनाए गए अलीगंज में स्पोर्ट स्टेडियम, कारागार विभाग द्वारा जेल में बाउंड्रीबाल का निर्माण आदि परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं का लोकार्पण बटन दबाकर किया जाएगा. जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version