Lucknow News: उत्तर प्रदेश में डेंगू और अन्य संचारी रोगों की वर्तमान स्थिति को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने बैठक में अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही हर जिले में डेंगू डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही कहा कि, डेंगू रोकथाम के लिए सर्विलांस जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक ने कहा कि, बीते कुछ सप्ताह के बीच डेंगू और अन्य संचारी रोगों के दुष्प्रभाव में इजाफा देखा जा रहा है. इनकी स्क्रीनिंग के लिए सर्विलांस को बेहतर करने की आवश्यकता है. इस काम के लिए आशा बहनों का सहयोग लें. घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कराएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की भांति डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल तैयार किये जाएं.
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि, हर जिले में एक ऐसा डेडिकेटेड अस्पताल जरूर क्रियाशील हो, जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता हो और आसान से जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके. इसे आइसीसीसी से भी जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि, वे फील्ड में समय-समय पर स्थिति का जायजा लेते रहें. साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेड मिले, उसकी विधिवत चिकित्सकीय जांच हो और समय पर इलाज किया जाए.
उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज और सूचना विभाग व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाएं. डेंगू के कारण, लक्षण, बचाव आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए और सही जानकारी दी जाए. डेंगू मरीजों के लिए हर शासकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जाएं. स्थानीय जरूरतों के अनुसार, इनकी संख्या में इजाफा किया जाए. हर जिले में डेंगू टेस्टिंग और प्लेटलेट्स की जांच की सुविधा होनी चाहिए.