Loading election data...

UP News: सीएम योगी बोले- शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए क्रिसमस, धर्मांतरण की न होने पाए घटना…

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हों. अगर कहीं डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है तो तत्काल बताएं. जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति चेन सुचारु बनी रहे. जिलाधिकारी स्वयं सभी व्यवस्था का निरीक्षण करें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2022 7:01 AM

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसम्बर को क्रिसमस का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद बनाते हुए शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस आयोजन मनाने की व्यवस्था हो. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी धर्मांतरण की घटना न होने पाए.

कोरोना को लेकर घबराने का समय नहीं, सावधानी जरूरी

सीएम योगी ने शुक्रवार रात अपने सरकारी आवास पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जोन, रेंज व जिला स्तर के अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कई देशों में कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. हालांकि प्रदेश में अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य है, फिर भी हमें सतर्क व सावधान रहना होगा. यह समय घबराने का नहीं है. अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें.

जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति चेन बनी रहे सुचारु

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्रबंधन में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की उपयोगिता का सभी ने अनुभव किया है. आईसीसीसी को एक बार फिर से एक्टिव किया जाए. कोरोना के दौरान हर जिले में आईसीयू, वेंटीलेटर, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई थी. सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हों. अगर कहीं डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है तो तत्काल बताएं. जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति चेन सुचारु बनी रहे. जिलाधिकारी स्वयं सभी व्यवस्था का निरीक्षण करें. भारत सरकार की निगरानी में जल्द ही कोविड से बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी करें.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बाराबंकी की तारीफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (UP GIS-2023) के मद्देनजर बीते दिनों बाराबंकी में एक दिवसीय निवेशक व निर्यातक सम्मेलन आयोजित किया गया. बाराबंकी के यह प्रयास अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्पद है. ऐसे आयोजन अन्य जनपदों में भी किए जाने चाहिए. जिला उद्योग बंधु की बैठकों में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्वयं उपस्थित रहें. उद्यमियों की समस्या का समाधान करें. यदि प्रकरण उच्चस्तर से सम्बंधित है, तो तत्काल अवगत कराएं. आवश्यकता के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय को भी जानकारी दें. उद्यमियों का एक भी प्रकरण लंबित न रहे. इसे शीर्ष प्राथमिकता दी जाए.

Also Read: UP Nikay Chunav: आरक्षण को लेकर लखनऊ खंडपीठ में आज होगी सुनवाई, शीतकालीन अवकाश में भी खुलेगा कोर्ट
‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी अटल जयंती

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी. आज सुशासन की नीति वाली सरकार में बिना भेदभाव सबका साथ सबका विकास हो रहा है. सुशासन दिवस पर लोककल्याणकारी नीतियों से अधिकाधिक लोगों को अवगत कराया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version