Loading election data...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर को दी मेट्रो की सौगात, समय से पहले काम पूरा करने का किया दावा

कानपुर में बुधवार को विकास की एक नई गाथा लिख दी गई है. जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो की सौगात देकर विकास पथ पर रफ्तार देने का काम किया है. इस बीच सीएम ने विकास की अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2021 11:42 AM

CM Yogi Kanpur Metro Visit : कानपुर में बुधवार को विकास की एक नई गाथा लिख दी गई है. जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो की सौगात देकर विकास पथ पर रफ्तार देने का काम किया है. इस बीच सीएम ने विकास की अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कानपुरवासियों को अगले एक से डेढ़ महीने में मेट्रो की सविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. प्रदेश में मेट्रो का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे घनी आबादी वाले शहर में मेट्रो की शुरुआत होने के साथ ही ट्रांसपोरटेशन की बेहतर सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. सीएम योगी ने कहा, ‘निर्धारित समय से पहले मेट्रो का ट्रायल रन प्रारम्भ हो रहा है. अगले 4 से 5 हफ़्तों के बीच मे कानपुर की जनता मेट्रो कि सवारी कर सकेगी. कानपुर अब मेट्रो शहर हो गया है. 15 नवंबर 2019 को मेट्रो निर्माण का शुभारंभ हुआ था. 19 महीने से दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. उस महामारी में मेट्रोकर्मियों और अधिकारियों ने जमकर काम किया. मेरा प्रयास गया कि अगले चार से पांच हफ़्तों में कानपुरवासियो को मेट्रो की सुविधा मिल सके.’ इसके साथ ही उन्होंने मेट्रो के निर्देशक और उनकी टीम को बधाई देते हुए भारत सरकार का भी आभार व्यक्त किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे. शुभारंभ के साथ ही करीब 40 दिनों तक मेट्रो का ट्रायल चलेगा. आम लोग 25 दिसंबर से आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे.

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, नीलिमा कटियार व कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, अशोक कुमार रावत व भाजपा के विधायक. महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह सागा,सलिल विशनोई, भगवती प्रसाद सागर, महापौर प्रमिला पाण्डेय और कार्यकर्ता मौजूद रहे. गौरतलब है कि पिछले सात दिनों में आईआईटी से मोतीझील के ट्रैक पर मेट्रो का परीक्षण किया गया.

बता दें कि अब तक मेट्रो को 50 घंटे से अधिक चलाया जा चुका है. यह तकनीकी परीक्षण में पूरी तरह सफल रही, जिसके बाद यूपीएमआरसी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से इसके लोकार्पण कराने की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू किया था. मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो को ट्रॉयल के लिए रवाना किया,आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 किलोमीटर का ट्रायल किया गया. हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने मेट्रो में बैठकर निरीक्षण किया. वहीं, मुख्यमंत्री के साथ मे भाजपा के मंत्री, विधायक और यूपीएमआरसी के अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version