गोरखपुर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 464 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की दी सौगात
लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं. इस कार्यक्रम में बाढ़ बचाव से जुड़ी परियोजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. सीएम ने 181 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट, चेक एवं आवास की चाबी भी सौंपी गई.
Gorakhpur News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 463.60 करोड़ रुपए की 208 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं. इस कार्यक्रम में बाढ़ बचाव से जुड़ी परियोजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. सीएम ने 181 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट, चेक एवं आवास की चाबी भी सौंपी गई.
181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार से अधिक लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपए की लागत के 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने 2.32 करोड़ों रुपए की लागत से तरकुलहा देवी मंदिर का सुंदरीकरण कार्य और खजनी आईटीआई में 4.35 करोड़ों रुपए की लागत से बनी कार्यशाला का भी लोकार्पण किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि आज 463 करोड़ रुपए की लागत के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर गोरखपुर को विकास के तरफ आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है. इस अवसर पर सांसद रवि किशन, सांसद कमलेश पासवान सहित जनपद के सभी विधायक उपस्थित रहे.
आज के कार्यक्रम
सीएम तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं. गृहजनपद आने के बाद उन्होंने गोरखपुर क्लब में कई विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद वे बसारतपुर पासपोर्ट ऑफिस के पास एंबिएंस बैंक्विट हॉल में पांच बूथों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे. इस बैठक में उन्होंने भाजपा के बूथ अध्यक्षों सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बीच भाजपा के कमजोर बूथों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई. साल 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट पाने के लिए रणनीति भी तय की गई. इसके बाद वे गुरु गोरक्षनाथ मंदिर जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम मंदिर स्थित आवास में करेंगे.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप