15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात में बीजेपी के लिये की ताबड़तोड़ 22 रैली और 3 रोड शो

सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद की धोलका, खेड़ा की महुघा और आणंद जिले की खंभात सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस मुक्त गुजरात का आह्वान किया.

Lucknow: सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुजरात दौरा सातवें दिन भी जारी रहा. उन्होंने शनिवार तक ताबड़तोड़ 22 जनसभाएं और 3 रोड शो किये. दूसरे दौर का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले शनिवार को उन्होंने अहमदाबाद की धोलका, खेड़ा की महुघा और आणंद जिले की खंभात सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के परिवारवाद और आम आदमी पार्टी की नीतियों को लगातार निशाने पर रखा.

5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान

गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. यहां पर दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. प्रथम चरण की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को है. शनिवार को योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा धोलका में हुई. यहां किरीट सिंह डाभी के पक्ष में उन्होंने गणपति बाप्पा मोरिया की जयकार से रैली का आगाज किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण के रुझान से पता चल रहा कि भाजपा काफी बड़े अंतर से आ रही है.

कांग्रेस और आप समृद्धि में बाधक

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और आप समृद्धि में बाधक हैं. इन्हें हाशिए पर डाल दीजिये. लोकतंत्र में यह अधिकार आपके पास है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण बुलेट ट्रेन की रफ्तार से विकास होता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की कल्पना साकार हो रही है. 20 वर्ष पहले गुजरात में व्यापार कठिन था पर सीएम मोदी के नेतृत्व में सब सरल-सहज हो गया. जिसके लिए हिंदुओं पर गोली चली, 500 वर्षों से जिसका इंतजार था, आस्था के राम मंदिर का निर्माण भी पीएम मोदी ने शुरू करा दिया है. अगले वर्ष के अंत तक मंदिर बन जाएगा.

2002 के बाद गुजरात में कोई कर्फ्यू नहीं लगा

सीएम योगी ने खेड़ा की महुघा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह महिधा की सभा की शुरुआत गुजराती में जय श्रीराम से अभिवादन से की. उन्होंने कहा कि गुजरात की धरती विपरीत परिस्थितियों में देश को चलाने का सामर्थ्य रखती है. 2002 के बाद गुजरात में न कर्फ्यू लगा और न ही दंगा हुआ. गुजरात विकास के मॉडल पर चल रहा है, जबकि कांग्रेस व आप सुरक्षा में बैरियर हैं.

कांग्रेस ने नहीं दी पीएम किसान सम्मान निधि

उन्होंने जनता से पूछा कि कांग्रेस ने पीएम किसान सम्मान निधि क्यों नहीं दी, गरीबों को मकान, शौचालय, आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य बीमा का लाभ क्यों नहीं दिया, जबकि इस बार यहां भाजपा सरकार स्वास्थ्य बीमा 5 से बढ़ाकर 10 लाख करेगी. यूपी का जिक्र कर सीएम योगी ने कहा कि वहां हर दूसरे दिन बड़े दंगे होते थे, पर अब नहीं होते. हम लोगों ने दंगाइयों की फोटो चस्पा कर दी. उनकी संपत्ति कब्जे में ले ली और सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर बुलडोजर चलाकर आमजन को राहत दी.

सीएम योगी ने किया कांग्रेस मुक्त गुजरात का आह्वान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आणंद के खंभात से महेश कुमार रावल (मयूर) के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खंभात हुनर के लिए जाना जाता है. गुजरात सम्मान व देश को स्वभिमान के साथ चलना सिखाता है. 20 वर्ष पहले गुजरात में बहन-बेटियां बाजार नहीं जा सकती थीं. व्यापारी व्यापार नहीं कर सकते थे, लेकिन आज हर ओर आस्था के केंद्र सज-संवर रहे हैं. यूपी में 403 में से कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट मिली हैं. अब गुजरात की बारी है. कांग्रेस मुक्त गुजरात कर दीजिए, सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें