गोरखपुर में CM योगी आद‍ित्‍यनाथ ने लगाया जनता दरबार, बच्‍चों को बांटे चॉकलेट

मुख्यमंत्री ने पहले नवनिर्मित भाजपा कार्यालय भवन कि तीनों तल का निरीक्षण किया और वहां के इंतजाम के बारे में पदाधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. जहां गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2022 1:29 PM

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं. गोरखपुर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने खोराबार क्षेत्र के रानीडीहा में बने भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.

तीनों तल का निरीक्षण किया
गोरखपुर में cm योगी आद‍ित्‍यनाथ ने लगाया जनता दरबार, बच्‍चों को बांटे चॉकलेट 4

मुख्यमंत्री ने पहले नवनिर्मित भाजपा कार्यालय भवन कि तीनों तल का निरीक्षण किया और वहां के इंतजाम के बारे में पदाधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. जहां गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका. रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में किया. शुक्रवार को सुबह मंदिर भ्रमण करने के बाद उन्‍होंने गोरखनाथ मंदिर स्थित आश्रम में जनता दरबार लगाया. वहां मौजूद फरियादियों से एक-एक कर उनकी फरियाद सुनी. अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले के निस्तारण के आदेश भी दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ गोरखपुर कमिश्नर, डीएम सहित आलाधिकारी मौजूद रहे.

फरियादियों के साथ पहुंचे बच्‍चे
गोरखपुर में cm योगी आद‍ित्‍यनाथ ने लगाया जनता दरबार, बच्‍चों को बांटे चॉकलेट 5

मंदिर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने पालतू कुत्‍तों कालू और गुल्लू को बिस्किट खिलाया. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौशाला में पहुंचकर गौसेवा की और उन्हें गुड़ और बिस्कि‍ट खिलाए. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाया जहां अपनी फरियाद लेकर सैकड़ों की संख्या में फरियादी पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी फरियादियों की फरियाद सुनी. मुख्यमंत्री योगी जब भी गोरखपुर आते हैं तो जनता दरबार लगाते हैं. कोरोना काल के समय इस महामारी की वजह से कुछ महीनों तक जनता दरबार नहीं लग पाया था. जनता दरबार में फरियादियों के साथ पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों को मुख्यमंत्री ने चॉकलेट दिया.

3000 से अधिक लाभार्थियों के बीच संबोधन

शुक्रवार की शाम को वे जेपी नड्डा भाजपा के गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही प्रदेश के 7 जिलों के जिला कार्यालय का भी ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कार्यालय के सामने गरीब कल्याण जनसभा होगी. इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के 3000 से अधिक लाभार्थियों के बीच संबोधन कार्यक्रम होगा.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version