UP News: यूपी में बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर CM योगी ने बुलाई बैठक, अफसरों को किया अलर्ट

Uttar Pradesh News: प्रदेश में मानसून के एक्टिव होते ही योगी सरकार (Yogi government) अलर्ट हो गई है. इस बीच बाढ़ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अफसरों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2022 3:28 PM
an image

Uttar Pradesh News: प्रदेश में मानसून के एक्टिव होते ही योगी सरकार (Yogi government) अलर्ट हो गई है. इस बीच बाढ़ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अफसरों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए. नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे राज्य स्तर पर एएसडीएमए, एनडीआरएफएचक्यू और एसडीआरएफ की तीन यूनिट काम कर रही हैं. इसी तरह हर जिले में जिला आपदा प्रबंधन योजना तैयार करके उसके प्रशिक्षण के कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाना चाहिए.

सीएम ने कहा कि बाढ़ या किसी अन्य आपदा की स्थिति में प्रशिक्षित मैनपावर हर जनपद में होना चाहिए. किसी भी आपदा से पूरी तरह बचाव के लिए जनपद अपने स्तर पर स्वावलम्बी कैसे बने, इस पर हमारा फोकस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ/पीएसी तथा आपदा प्रबंधन टीमों को 24×7 एक्टिव मोड में रहें. आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जानी चाहिए. इन्हें विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जाए.

Also Read: Monsoon Updates Live: UP में खत्म हुआ मानसून का इंतजार, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत, नगर निकाय, वार्ड या मोहल्ला में जल-जमाव नहीं होना चाहिए. हर एक स्तर पर इसकी जवाबदेही सुनिश्चित कराएं. नाला-नाली, ड्रेनेज इत्यादि की सफाई समय से आगे बढ़नी चाहिए. सीएम ने कहा कि मानसून की पहली बारिश प्रदेश के कई जनपदों में हुई है. मुझे उम्मीद है कि संभावित परिस्थितियों को देखते हुए अधिकारियों ने उससे निपटने हेतु आवश्यक तैयारी भी कर ली होगी.

Exit mobile version