जौनपुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले- पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर UP को खोखला कर दिया
जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलब्य मैदान से मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अब यूपी में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं. विकास आज की जरूरत है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ प्रदेश भी निरंतर विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
Jaunpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 9 सितंबर को जौनपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 258 करोड़ की 116 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘विकास आज की जरूरत है. यूपी में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. राज्य आज दंगा मुक्त है.’
प्रदेश विकास की एक नई कहानी लिख रहा है- सीएम योगी
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलब्य मैदान से मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, प्रदेश में विकास के लिए ईमानदारी से काम हो रहा है. पूर्व की सरकार खुद के फायदे के लिए गुंडों-गुर्गों को बढ़ावा देती थी. हमने तय किया है कि कोई भी भ्रष्टाचार करेगा तो उसकी संपत्ति कुर्क कर गरीबों के विकास में लगा दी जाएगी. पहले यूपी के लोगों के साथ धोखा होता था. आज राज्य में अपराधी डरते हैं. उन्होंने कहा कि, आज जौनपुर के साथ ही पूरे प्रदेश विकास की एक नई कहानी लिख रहा है. 2017 के पहले की सरकार के भ्रष्टाचार के चलते योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही थीं.
प्रदेश के लोगों को हर जगह मिल रहा सम्मान- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नौजवानों का जिक्र करते हुए कहा कि, युवाओं की प्रतिभा का ही परिणाम है कि प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है. पहले इसी राज्य के लोगों को बाहर जाने में पहचान छिपानी पड़ती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है. अब प्रदेश के लोगों को हर जगह सम्मान मिल रहा है. उन्होने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ प्रदेश भी निरंतर विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
116 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे. इसके अलावा उन्होंने ‘उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम’ नामक पुस्तक का विमोचन किया. जिले में उन्होंने 258 करोड़ की 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें 13.44 किमी की सड़कों का भी शिलान्यास किया.
जीरो टॉलरेंस की नीति पर बढ़ रहा प्रदेश
उन्होंने कहा कि, वर्ष 2017 से पहले प्रदेश के विकास कार्यों में घुन की तरह लगकर पूरी व्यवस्था को खोखला बनाने का कार्य होता था. इसका परिणाम जगजाहिर है, कीमत उत्तर प्रदेश वासियों को चुकानी पड़ी है. जीरो टॉलरेंस की नीति पर बढ़ चले उत्तर प्रदेश के मॉडल को लोगों ने स्वीकार किया है. यहां अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. भ्रष्टाचार पिछली सरकारों के Genes का हिस्सा था. अपने लिए, अपने खानदान के लिए, ये लोग भ्रष्टाचार करते थे.