Aligarh News: CM योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ को देंगे हैबीटेट सेंटर की सौगात, ज‍ि‍ला प्रशासन ने की पूरी तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालडिग्गी स्थित हैबीटेट सेंटर पहुंचकर शाम के समय स्मार्ट सिटी निर्मित अलीगढ़ हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण करेंगे. साथ ही, जनपद की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2022 5:38 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अक्टूबर को अलीगढ़ आ रहे हैं, यहां सीएम योगी आदित्यनाथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के साथ हैबिटेट सेंटर का लोकार्पण करेंगे.

Aligarh news: cm योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ को देंगे हैबीटेट सेंटर की सौगात, ज‍ि‍ला प्रशासन ने की पूरी तैयारी 3
योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 15 अक्टूबर को हैलीकॉप्टर से अपरान्ह 3:45 बजे निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय पहुंचकर शाम 4 बजे तक निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. शाम 4:25 से 4:45 बजे तक कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. तत्पश्चात शाम 4:45 से 5:30 बजे तक जनपद अलीगढ़ के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था पर बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालडिग्गी स्थित हैबीटेट सेंटर पहुंचकर सांय 5ः40 बजे स्मार्ट सिटी निर्मित अलीगढ़ हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण करेंगे. साथ ही, जनपद की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे.

Aligarh news: cm योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ को देंगे हैबीटेट सेंटर की सौगात, ज‍ि‍ला प्रशासन ने की पूरी तैयारी 4
16 अक्टूबर को जाएंगे एटा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 6:20 से 6:45 बजे तक स्थानीय भ्रमण एवं 7 बजे से 7:30 बजे तक सर्किट हाउस सभागार में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे. रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर को एटा के लिये प्रस्थान करेंगे. इस बीच अपने अलीगढ़ दौरे के 18 घंटे में से केवल 25 मिनट यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ स्थानीय भ्रमण करेंगे. 15 अक्टूबर को शाम 6:20 से 6:45 तक वह किसी भी जगह औचक निरीक्षण को जा सकते हैं, चाहे वह निर्माण कार्य हो, चाहे कोई वार्ड हो या कोई भी गांव ही क्यों न हो, इस दौरान प्रशासन को अधिक धुक-धुक रहेगी कि कहीं सीएम ऐसी जगह ना पहुंच जाए जहां व्यवस्था चौपट मिले.

Also Read: Aligarh Mishap: अलीगढ़ में भरभरा कर गिर गई प्राइमरी स्कूल की छत, 13 बच्चे दबे और 5 की हालत गंभीर

Next Article

Exit mobile version