13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: गोरक्षनगरी से प्रयागराज पहुंचना होगा और भी आसान, आज CM योगी करेंगे कम्हरिया घाट पुल का लोकार्पण

अब गोरक्षनगरी से संगमनगरी (प्रयागराज) पहुंचना और भी आसान हो जाएगा. इस पुल के बन जाने से गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी 80 किमी कम हो जाएगी. इस पुल का 500 गांवों की 20 लाख आबादी को फायदा होगा.

Gorakhpur News: गोरखपुर और अंबेडकर नगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की लंबे समय से मांग थी कि किसी तरह से कम्हरिया घाट घाघरा नदी पर पक्का पुल बन जाए. इन लोगों की मांग को योगी सरकार ने पूरा कर दिया है. इस क्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ किलोमीटर की लंबाई में बने इस पुल का लोकार्पण कर पूर्वांचल वासियों को सौगात देंगे.

कम्हरिया घाट पर पुल बन जाने से जहां अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों के लिए कनेक्टिविटी आसान हो गई है. इसके अलावा गोरक्षनगरी और प्रयागराज के बीच दूरी करीब 80 किलोमीटर कम हो गई है. ऐसे में अब समय और ईंधन दोनों की बचत हो सकेगी.

दरअसल, कम्हरिया घाट के एक तरफ गोरखपुर तो वहीं दूसरी तरफ अंबेडकरनगर जिला स्थित है. इस घाट पर पुल को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी. पुल न होने के कारण दोनों जिलों के बीच की दूरी 60 किलोमीटर बढ़ जाती थी. योगी सरकार ने लोगों के लिए इस पुल के रूप में एक बड़ी सौगात दी है, जोकि यहां लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कम्हरिया घाट पर पुल का निर्माण होने से करीब पांच सौ गांवों की 20 लाख आबादी को सीधा-सीधा फायदा पहुंचा है. इस पुल से होकर आने-जाने में कई स्थानों के लिए दूरी कम हो गई है. इससे लोगों के समय और ईंधन की बचत होगी. प्रदूषण भी कम होगा. सबसे अच्छी बात ये है कि आस्था की नगरी प्रयागराज जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

कम्हरिया घाट पुल से होकर जाने में गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी अब सिर्फ 200 किलोमीटर होगी. अभी तक लोगों को 280 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती थी. घाघरा नदी के कम्हरिया घाट (सिकरीगंज-बेलघाट-लोहरैया-शंकरपुर-बाघाड़) पर पुल का निर्माण 193 करोड़, 97 लाख, 20 हजार रुपये की लागत से हुआ है. उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने 1412.31 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण जून 2022 में पूरा कर लिया.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें