12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: सीएम योगी बोले- नाथ नगरी को स्मार्ट सिटी से दी पहचान, सपा शासन में पिछड़ गया था बरेली

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानी आज बरेली में 1459 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, बरेली नाथ नगरी को स्मार्ट सिटी के रूप पहचान दी गई है. अब नाथ नगरी स्मार्ट सिटी हो गई है.

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज शाम करीब 4.30 बजे बरेली पहुंचे. उन्होंने मंच पर 1459 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, बरेली नाथ नगरी को स्मार्ट सिटी के रूप पहचान दी गई है. अब नाथ नगरी स्मार्ट सिटी हो गई है. उन्होंने कहा कि, बरेली की पहचान कभी झुमके से होती थी. मगर, अब स्मार्ट सिटी नाथ नगरी से होती है.

बरेली में जल्द ही विकास की योजनाएं बहेंगी

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, कूड़ा निस्तारण के बाद से अब शहरों में गंदगी नजर नहीं आती. सीएम योगी बोले कि, डबल इंजन की सरकार ने देश में 100 सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने का काम किया है. यह जल्द ही विकास की योजनाएं बहेंगी. बरेली को गंगा एक्सप्रेस वे से कनेक्ट किया जा रहा है. इससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे. बरेली में 17700 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को दिया गया था.

बरेली मंडल में 31,000 से अधिक गरीबों को आवास

बरेली मंडल में 31,000 से अधिक गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि, भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं. उन्होंने कहा कि, 29 हजार से अधिक पट्टी व्यापारियों को रोजगार दिया गया है. पहले इनका शोषण किया जा रहा था. मगर, अब प्रधानमंत्री योजना के तहत व्यवसाय करने वालों को रोजगार दिया गया है. उन्होंने सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जो पहले भारत सरकार की स्कीमों में पिछड़ गया था. मगर, अब देश में सबसे अग्रणी है. 25 करोड़ की जनता प्रदेश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.

सरकार की योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त किया गया

डबल इंजन की सरकार नए-नए कार्यक्रमों को बढ़ा रही है. लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें. इस पर फोकस किया जा रहा है. सरकार की मंशा हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने की है. मगर, पूर्व की सरकार का लाभ चंद लोगों को ही मिलता था. दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है. सरकार की योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त किया गया है. हर व्यक्ति तक भ्रष्टाचार मुक्त योजना का लाभ पहुंच रहा है. इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा दी गई है. जिससे लोगों को दिक्कत ना हो.

भाजपा की सकार में कभी बरेली में कर्फ्यू नहीं लगा- सीएम योगी

बरेली में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है. उत्तर प्रदेश को देश की सबसे अच्छी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ की. बोले कि, देश में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है. कभी दंगे होते थे. कभी बरेली में भी कर्फ्यू लगता था. मगर, भाजपा की सकार में कभी भी बरेली में कर्फ्यू नहीं लगा है. यह बदलता हुआ उत्तर प्रदेश है, जो जल्द ही विकास के पथ पर दौड़ता नजर आएगा.देश में सबसे बड़ी आबादी का राज होने के बाद भी रोजगार देने में भी यूपी आगे है.बरेली के कारोबारियों से सहयोग मांगा.

1459 करोड़ की 188 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

मंच से ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1459 करोड़ की 188 योजनाओं का लोकार्पण किया.उन्होंने बरेली को बड़ी विकास योजनाओं से जोड़ने की बात कही. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी दी. सीएम ने महिलाओं को आवास की चाबी देने के बाद बधाई दी. एक जनपद एक उत्पात के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनपद एक उत्पाद के तहत सुखबीर सिंह और ओमकार सिंह को 2 करोड़ के चेक दिए.छात्राओ को लैपटाप दिए गए.

9 में से 7 सीट जिताने पर आभार

सीएम आदित्यनाथ में योगी आदित्यनाथ ने मंच पर संबोधन से पहले बरेली की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, आपने 9 में से 7 सीटें जिताई.इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. बरेली नाथ नगरी एक बार फिर अपनी पहचान बना रही है.

Also Read: Bareilly News: सीएम योगी के कार्यक्रम में काले कपड़े वालों को नहीं मिली एंट्री, आवारा कुत्ते भी पकड़ लिए
यह थे मौजूद

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डॉ.एमपी आर्य, डॉ.राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल,डॉ.डीसी वर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ.के एम अरोड़ा, संतोष सिंह, डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें