CM योगी आदित्यनाथ ने किया मेट्रो के मॉडल का उद्घाटन, ब्रजमंडल के धार्मिक रंग में रंगी होगी मेट्रो

ताजनगरी आगरा में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है. लोगों को जल्द ही पहले कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ती हुई दिखाई देगी. आगरा में पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बनाया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो के डिपो में पहुंचे...

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2022 7:35 PM
an image

Agra News: ताजनगरी आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में चल रहे मेट्रो के कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मेट्रो डिपो परिसर में पौधारोपण किया और मेट्रो के पहले कॉरिडोर के मॉडल का डिजिटल उद्घाटन भी किया. इस दौरान आगरा में शुरू होने वाली मेट्रो ट्रैन का पहला लुक सामने आया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

लोगों ने काफी पसंद किया

ताजनगरी आगरा में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है. लोगों को जल्द ही पहले कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ती हुई दिखाई देगी. आगरा में पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बनाया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो के डिपो में पहुंचे जहां पर उन्होंने मेट्रो परियोजना से संबंधित कार्य की प्रगति को देखा. और उसके बाद पहले कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन के मॉडल का डिजिटल उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के रिमोट दबाते ही आगरा में चलने वाली मेट्रो का पहला लुक सामने आ गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

मेट्रो को यह रंग दिया गया

मुख्यमंत्री योगी ने रिमोट दबाकर मेट्रो के डिजिटल मॉडल का उद्घाटन किया. जिसके बाद पता चला कि आगरा में शुरू होने वाली मेट्रो पीले कलर की होगी. पीले कलर में मेट्रो काफी अच्छी दिखाई दे रही है. जिससे वहां पर मौजूद लोगों ने और आगरा की जनता ने भी पसंद किया है. आगरा के पास धर्म नगरी मथुरा स्थित है. ऐसे में कहीं ना कहीं आगरा की मेट्रो को एक धार्मिक रंग भी दिए जाने की पहल सामने आई है. दरअसल मेट्रो का रंग पीला रखा गया है ऐसे में माना जा रहा है कि ब्रजमंडल होने के नाते मेट्रो को यह रंग दिया गया है.

वडोदरा और सांवली में किया जा रहा

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजनगरी आगरा के लोगों को 28 मेट्रो ट्रेन मिल रही हैं. और इन मेट्रो ट्रेन को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि ना तो इनसे ध्वनि प्रदूषण होगा और ना ही इनसे कोई अन्य प्रदूषण होगा. आगरा को मिलने वाली मेट्रो ट्रेन का निर्माण गुजरात के वडोदरा और सांवली में किया जा रहा है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Exit mobile version