Ayodhya में 46 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, सीएम योगी बोले- दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनेगी अयोध्या
Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज के टेढ़ी बाजार में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया और फिर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद प्रबुद्धजन सम्मेलन में 1,057 करोड़ रुपए की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया.
Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमान लला और रामलला के दर्शन किए. इसके बाद टेढ़ी बाजार में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया और फिर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद प्रबुद्धजन सम्मेलन में 1,057 करोड़ रुपए की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया.
श्री अयोध्या जी में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं ₹1,057 करोड़ लागत की 46 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में… https://t.co/ArX6v6O8an
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 27, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहा कि, अयोध्या हमारी सात पावन पुरियों में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. सीएम योगी ने कहा कि, अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनाने के लिए, मैं और मेरे मंत्री व अधिकारी सुबह से ही विभिन्न परियोजनाओं का मौका मुआयना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अकेले अयोध्या में तीस हजार करोड़ की परियोजनाएं केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा वर्तमान में स्वीकृत की गई हैं.